Delhi:मुसाफिर ने गुस्से में बैग में बम होने की कही बात कही, फ्लाइट में मची अफरा-तफरी, एफआईआर दर्ज

passenger angrily told about the bomb in the bag there was chaos in the flight

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

विमान कर्मी के बार-बार बैग की तलाशी करवाने के लिए कहने से गुस्साए एक यात्री ने बैग में बम होने की बात कह दी। इतना कहना यात्री के लिए भारी पड़ गया। विमान कंपनी की ओर से यात्री के खिलाफ आईजीआई थाने में शिकायत कर दी गई। यात्री के बैग से कोई विस्फोटक नहीं मिला है। पुलिस यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि आरोपी यात्री गो फस्ट एयरलाइंस के विमान से बागडोगरा जाने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर आया था। वह विमान में सवार हो रहा था। बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान विमान कर्मी ने यात्री को बैग खोलकर दिखाने के लिए कहा। यात्री ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया। विमान कर्मी उसे बार-बार बैग की तलाशी करवाने के लिए कह रहा था। उसके बाद विमान कर्मी उसे बैग में मौजूद प्रतिबंधित सामान देने के लिए कहा। 

इस बात पर यात्री को गुस्सा आ गया और उसने बताया कि उसके बैग में बम है। इसके बाद पूरे विमान में अफरातफरी मच गई। वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत करवाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इसके बाद विमान की तलाशी ली। आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान यात्री के बैग से कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी यात्री से पूछताछ कर रही है।

Source link

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price