ग्वालियर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कंपू क्षेत्र में बाइक से ड्यूटी से लौट रहे एएसआई बलराम सिंह कुशवाह पर आवारा कुत्तों ने हमला बोल दिया। हमले से बचने की उन्होंने अपनी बाइक को तेज भगाने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच उनकी बाइक स्लिप हो गई। जिस कारण उनके पैर में फैक्चर हो गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया। घायल एएसआई को लोगों ने मदद कर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इसके बाद वह से प्राइवेट अस्पताल चले गए। जिला अस्पताल मुरार, सिविल अस्पताल हजीरा और न्यू जेएएच में संचालित पीएसएम विभाग में डॉग बाइट के 245 मरीज पहुंचे हैं। इनमें से सबसे अधिक 94 मरीज जिला अस्पताल में, सिविल अस्पताल ह
जीरा में 76 और न्यू जेएएच में 95 मरीज पहुंचे। इन मरीजों को एंटी रैबीज के टीके