टोंक खुर्द
पुलिस थाना टोकखुर्द के अपराध क्रमाक 64/2024 धारा 302 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी का खुलासा करने व आलाजरव बरामद करना
पुलिस थाना टोकखुर्द मे दिनाक 17.02.2024 को ग्राम सालमोदी के रहने वाले अरुण शर्मा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से देर रात को जानलेना जिला किया गया था जिसकी दौराने इलाज दिनांक 18.02 2024 को मृत्यु हो जाने से अपराध शमाक 64/224 धारा 302 भादवि प्रजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्रीसपत उपाध्याय या केव्दारा कड़ाई से दिये गये निर्देशों के पालन में तथा इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिह भदौरिया एंव एस. डी.ओ. पी. द्व्य श्री पी.एन. गोयल एवं श्री संजय शमी के मार्गदर्शन में उनका अपराध में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु
पुलिस थाना टोकखुर्द मे दिनाक 17.02.2024 को ग्राम सालमोदी के रहने वाले अरुण शर्मा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से देर रात को जानलेना जिला किया गया था जिसकी दौराने इलाज दिनांक 18.02 2024 को मृत्यु हो जाने से अपराध शमाक 64/224 धारा 302 भादवि प्रजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्रीसपत उपाध्याय या केव्दारा कड़ाई से दिये गये निर्देशों के पालन में तथा इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिह भदौरिया एंव एस. डी.ओ. पी. द्व्य श्री पी.एन. गोयल एवं श्री संजय शमी के मार्गदर्शन में उनका अपराध में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन यादव को दिये निर्देशों के पालन में उपनिरीक्षक चेतम यादव ब्धारा अपनी टीम के साथ सदर अपराध में अज्ञात आरोपी की तलास में ग्राम सालमखेडी में रात दिन रुक कर अपनी टीम व मुखवीर तत्र को उक्त घटना की पतारसी में लगाया था मुखवीर व्दारा सूचना दिया कि ग्राम सालम खेड़ी का राजकुमार पिता धीरज सेंधव जिसका घटना दिनांक से ही मोवाईल फोन बन्द आ रहा है
एव गाँव में दिख भी नही रहा है. जिसको पुजिस टीम व्दारा पकड कर काफी हिकलत अमली एवं विश्वास में लेकर पूछताछ करते आरोपी राजकुमार पिता धीरज जाति संभव उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालमखेडी के व्दारा बताया कि घटना दिनांक 17.02.2024 को अरुण महाराज जो तारिक विध्या एवं जादू-टोना जानता था एवं मुझे अशका थी कि अरुण महारराज व्दारा ही जादू टोमर करने मेरे माता-पिता की मृत्यु हुई है। ओर अरुमा महाराज मुझे भी तत्र विध्या व्दारा परेशान करता था जिसमें बहुत ज्यादा परेशान हो गया था तो मैंने दिनाक 17.02.2024 की रात 10.00 से 11.00 बजे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर खेत के रास्ते से जाकर अरुण पिता देवीलाल शर्मा जो ग्राम कुमारिया राव का रहने बाला था जो बचपन से ही अपने मामा जानकीलाल के घर ग्राम सालमखेडी में रहने लगा था को जानकीलाल के खेत बाले घर के बाहर खटीया पर सोते में कुल्हाड़ी से अरुण महाराज पर कुल्हाडी से चार-पाँच वार कर कुल्हाडा छटीया पर ही छोड़ कर अंधेरे में खेत तरफ भाग गया था को पुलिस टीम व्दारा सदर अपराध मे दिनांक 20.02.2024 को गिरफ्तार किया जाकर आलाजरव बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन यादव को दिये निर्देशों के पालन में उपनिरीक्षक चेतम यादव ब्धारा अपनी टीम के साथ सदर अपराध में अज्ञात आरोपी की तलास में ग्राम सालमखेडी में रात दिन रुक कर अपनी टीम व मुखवीर तत्र को उक्त घटना की पतारसी में लगाया था मुखवीर व्दारा सूचना दिया कि ग्राम सालम खेड़ी का राजकुमार पिता धीरज सेंधव जिसका घटना दिनांक से ही मोवाईल फोन बन्द आ रहा है एव गाँव में दिख भी नही रहा है. जिसको पुजिस टीम व्दारा पकड कर काफी हिकलत अमली एवं विश्वास में लेकर पूछताछ करते आरोपी राजकुमार पिता धीरज जाति संभव उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालमखेडी के व्दारा बताया कि घटना दिनांक 17.02.2024 को अरुण महाराज जो तारिक विध्या एवं जादू-टोना जानता था एवं मुझे अशका थी कि अरुण महारराज व्दारा ही जादू टोमर करने मेरे माता-पिता की मृत्यु हुई है। ओर अरुमा महाराज मुझे भी तत्र विध्या व्दारा परेशान करता था जिसमें बहुत ज्यादा परेशान हो गया था तो मैंने दिनाक 17.02.2024 की रात 10.00 से 11.00 बजे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर खेत के रास्ते से जाकर अरुण पिता देवीलाल शर्मा जो ग्राम कुमारिया राव का रहने बाला था जो बचपन से ही अपने मामा जानकीलाल के घर ग्राम सालमखेडी में रहने लगा था को जानकीलाल के खेत बाले घर के बाहर खटीया पर सोते में कुल्हाड़ी से अरुण महाराज पर कुल्हाडी से चार-पाँच वार कर कुल्हाडा छटीया पर ही छोड़ कर अंधेरे में खेत तरफ भाग गया था को पुलिस टीम व्दारा सदर अपराध मे दिनांक 20.02.2024 को गिरफ्तार किया जाकर आलाजरव बरामद किया गया है।