कपूरथला — युवा से बने किनरों का गाड़ी सवार युवको ने किया शरीरक शोषण
आम नार्मल इंसान तो बने युवा किनरों के साथ गाड़ी सवार कुछ युवको दुवारा शारीरक शोषण करने और उनके सिर के बाल काटे और लूट खोह करने का एक ताजा मामला थाना सिटी कपूरथला से सामने आया !
युवा किनर बने किनर के साथ गाड़ी सवार जिन तीन युवको दुवारा शारीरक शोषण और लूट खोह करने का आरोप लगाया जा रहा उन्हें भेजने का आरोप दो और युवा किनारो पर लगा ,जो वो भी नर्मल युवा से किनर बने हे,जो नशे बेचने का धंधा करता हे ! कपूरथला के गांव कांजली और बादशाहपुर के रहने वाले तितली और राज पर लगे हे !
शारीरिक शोषण के शिकार युवा किनर बने किनरों के अनुसार शारीरक शोषण करने वाले युवको ने उनकी एतराज योग वीडियो भी बनाई !
शारीरिक शोषण के शिकार युवा किनर बने किनरों के मदद के लिए प्रीति महंत कपूरथला के थाना सिटी में पहुंचे जहा उन्होंने युवा किनर बने युवको के साथ हुए शारीरक शोषण करने के बाद उनके बाल काटने और उनके मोबाईल फोन और पैसे लूट कर अपने साथ लेजाने की बात की जानकारी दी व्ही मिडिया के माधयम से पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियो से इंसाफ की गुहार लगाई !
व्ही इस मामले में थाना सिटी कपूरथला एसएचओ सन जीवन सिंह ने मिडिया को जानकारी देते कहा की इस मामले में शिकायत हमारे पास आई हे इस मामले में जाँच चल रही हे जो भी दोषी पाया गया उनके खिलाफ कानून अनुसार बनती क़ानूनी करवाई की जाये गई की बात कहते नजर अये !