पंजाब के अबोहर में कर और ट्रैक्टर ट्राली की हुई भयानक टक्कर ट्रैक्टर चालक हुआ गंभीर
लोगों ने कहा कर चालक ने नशा किया हुआ था, मौके पर पहुंची पुलिस कहां कार्रवाई की जाएगी पंजाब के अबोहर में एक सड़की हादसा हुआ जहां कार और ट्रैक्टर ट्राली क भयानक टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के उड़ गए परखच्चे ट्रैक्टर चालक हुआ गंभीर जख्मी मामला है अबोहर की अनाज मंडी का जहां लकड़ी का भरा ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की आपस में टक्कर होगी मौके पर आसपास के लोगों ने कहा कि कर चालक ने नशा किया हुआ था और सीधी कर ट्रैक्टर साथ टकराई और ड्राइवर को जख्मी हाथ में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया मौके पर अबोहर की पुलिस ने आकर कार्रवाई शुरू कर दी है
![Bharatnewstv_1](https://secure.gravatar.com/avatar/59c33d84b517229c862f86b9dd722a1d?s=96&r=g&d=https://bharatnewstv.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)