Punjab Firozpur : पंजाब के जिला फिरोजपुर हल्का गुरु हर सहाय रेलवे स्टेशन पर किसानों ने ट्रेन को रोक कर किया प्रदर्शन।

पंजाब के जिला फिरोजपुर हल्का गुरु हर सहाय रेलवे स्टेशन पर किसानों ने ट्रेन को रोक कर किया प्रदर्शन।

संयुक्त किसान मोर्चा की काल पर 3 घंटे किया रेल रोको आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा की काल पर रेलवे ट्रैक गुरु हरसहाए में भारतीय किसान यूनियन एकता डकोदा की अगवाई में 3 घंटे रेल रोको आंदोलन रेलवे स्टेशन गुरु हर सहाय पर किया गया । जानकारी मुताबिक किसानों ने काल के अनुसार 12 बजे रेलवे स्टेशन पर पंहुच

कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी सुरु कर दी । ट्रेन गुरु हर सहाय में पंहुचने वाली थी की किसान रेल ट्रेक पर पंहुच गए । ट्रेन स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर ही रोक दी गई और ट्रेन पर स्वार यात्रियों ने किसानों का प्रर्दशन देख कर ट्रेन से उतर कर 1 किलोमीटर की दूरी पर बस स्टेंड पर पंहुच कर अपने स्थानों पर रवाना हुए ।

उसके बाद दूसरी ट्रेन फिरोजपुर से रवाना ही नही हुई और एक फाजिल्का से रवाना नही हुई । मेल ट्रेन श्री गंगानगर वाली ट्रेन फाजिल्का से पीछे खुई खेड़ा पर रुकी रही । जानकारी देते हुए हरनेक मेहमा ने बताया की पंजाब की कुछ जत्थेबंदियों की और से अपनी हक्की मांगे के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुई थी जिनको रास्ते में रोक कर उनपर अन्ना जबर किया गया है

। जिस के विरोध में पूरे पंजाब में भारतीय किसान यूनियन एकता डकोदा की अगवाई में 12 से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन की काल दी गई । जिस के तहत गुरु हर सहाए में रेल रोको आंदोलन किया गया । उन्होंने कहा की हम मांग करते है की किसानों की जायज मांगे मान कर और जिन्होंने किसानों पर तसदद किया है उसपर कारवाई की जय वह कोई बी अधिकारी हो और जिन किसानों का कोई नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार अपनी और से करे । उन्होंने कहा की भारतीय किसान यूनियन एकता डकोदा आने वाले दिनों में फैसला करके दिल्ली वाले संघर्ष में अपना योगदान देगे । उन्होंने कहा की केंद्र सरकार और पंजाब सरकार दोनो एक बराबर है दोनो करप्रोशेन का हिस्सा है । जब ट्रेन 1 किलोमीटर पीछे रुक गई तो किसान स्टेशन से उठ कर ट्रेन के पास पंहुच गए और ट्रेन के आगे बैठ कर नारेबाजी की ।

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

New Delhi : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के 36वें दीक्षांत समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के प्रभावी उद्बोधन ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

New Delhi : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के 36वें दीक्षांत समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के प्रभावी उद्बोधन ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

Live Cricket score

Gold Silver Price