धौलपुर, पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के सदस्यों ने संगठन के जिला अध्यक्ष पद के आगामी चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान चालू किया है जिसमें जिले के सभी पत्रकारों को जोड़ा जा रहा है संगठन के द्वारा पत्रकार हित की आवाज उठाई जाती है और पत्रकारों के लिए सरकार से कई मांगों को लेकर वर्षों से मांग कर रहा है अभी अन्य जिलों के मुताबिक धौलपुर जिले में पत्रकार कई सुविधाओं से वंचित है धौलपुर में संगठन सदस्य और पत्रकारों की बैठक का आयोजन सूचना अधिकारी कार्यालय के बैठक हाल में हुआ जहां संगठन और जिला कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हुई और जिलेभर में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया सभी पत्रकार साथियों को संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई क्योंकि आए दिन कई नए संगठन पैदा हो रहे हैं लेकिन आईएफडब्ल्यूजे संगठन देश का सर्वश्रेष्ठ और 74 साल से पत्रकार हित में काम करने वाला संगठन है संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के लिए मजबूत सदस्यों को कार्यकारिणी में लेने का भी निर्णय लिया गया है बैठक में लोगों ने मार्च में पत्रकार सम्मेलन समारोह कराने का भी निर्णय लिया है बैठक में पत्रकार सत्यपाल परमार, धर्मेंद्र बिधोलिया, जोगेंद्र सागर, मुन्ना फारुकी, विकास अग्रवाल, राजेश रस्तोगी, संतोष राजपूत, गजेंद्र कांदिल, सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे
Dholpur : पत्रकार संगठन आई एफ डब्ल्यू जे ने चलाया सदस्यता अभियान
- February 12, 2024
- 1:26 pm