धौलपुर,बाड़ी सैपऊ रोड गजपुरा बालों के निवास पर दिनेश गुर्जर का जोरदार स्वागत सम्मान हुआ और भगवान देवनारायण की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के रूप में सब प्रेम भेंट की गई साथ ही शहर में दर्जन भर स्थान पर किया गया भव्य स्वागत सम्मान। स्वागत को लेकर युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि मैं हमेशा गरीब मजदूर किसान की आवाज बनकर काम करता रहूंगा और उन्होंने समाज में शिक्षा पर जोर देने पर बल दिया बाडी आगमन पर जो मुझे इतना मान और सम्मान दिया उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा और मेरे लायक जो कुछ भी सेवा हो मैं आधी रात तैयार रहूंगा l स्वागत सम्मान में निम्न लोग उपस्थित रहे किशन सिंह बाबूजी सुरेंद्र सुमन कंसाना एडवोकेट लाल सिंह कंसाना धर्मवीर बीरो कंसाना मेहताब रामजीलाल पृथ्वी सिंह हेमाचल शिबू थान सिंह राजवीर नीतू कंसाना राजेश मनोज गजेंद्र भगवान सिंह एडवोकेट बैजनाथ एडवोकेट हरि सिंह मुरारी लाल एडवोकेट रामावतार शर्मा विशंभर सरपंच मुस्ताक अहमद मुस्ताक अहमद एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे
Dholpur:मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर का बाड़ी में भव्य स्वागत
- January 17, 2024
- 8:16 am
Bharatnewstv_1
What does "money" mean to you?