फिरोजपुर शहर में आज एक परिवार में छाया मातम
जानकारी के अनुसार घरेलू क्लेश के चलते एक पिता राजिंदर धवन उर्फ बिल्लू सुनियारा ने कोई जहरीली चीज पी कर की आत्महत्या और बेटे राहुल धवन ने फिरोजपुर जीरा रोड पर निकलती नहर में लगाई छलांग जिससे गोताखोर नहर में ढूंढ रहे है
परिवार वाले अभी कुछ भी कैमरे के सामने नहीं बोलने की हालत में नहीं है
वही रिश्तेदारों और मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि राहुल धवन जिसकी उम्र 30 वर्षीय जिसका पर्स में और मोटरसाइकिल नहर के पास मिला है उसे हम नेहर में गोताखोरों की मदद से ढूंढ रहे हैं
![Bharatnewstv_1](https://secure.gravatar.com/avatar/59c33d84b517229c862f86b9dd722a1d?s=96&r=g&d=https://bharatnewstv.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)