GWLIOR : ग्वालियर पुलिस ने लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश कर दिया है

ग्वालियर पुलिस ने लूट की घटना का 24 घण्टे के अन्दर पर्दाफाश कर दिया है। इस घटना में लूट का फरियादी ही असली मुज़रिम निकला। दरअसल फरियादी ने अपने चाचा को फसाने के लिये लूट का षडयंत्र रचा था। पुलिस ने महज़ 12 घंटे के अंदर लूट की इस कहानी का पर्दा फ़ाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख 80 हजार रुपए की रकम भी बरामद कर ली।
वीओ-दरअसल भगवानलाल मोदी करहिया रोड भितरवार ने 5 दिसम्बर को डबरा देहात थाना में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 4 दिसम्बर को डबरा मंडी से 1 लाख 80 हज़ार रूपये की धान बेचकर लौट रहा था। शाम को जब वो ट्रैक्टर ट्राली से अपने साथी मिथुन के साथ गांव जा रहा था। तभी महाकाल फैक्ट्री के सड़क किनारे एक लड़का लेटा हुआ था, जबकि तीन लड़के खड़े थे, पास में दो मोटर साईकिल खडी थी। एक लड़के ने हाथ का इशारा देकर भगवान लाल के ट्रेक्टर को रोका,भगवान दास ने लेटे हुए लड़के को देख ट्रैक्टर रोककर नीचे उतरा पूछा क्या बात है। उसी दौरान एक व्यक्ति ने भगवानलाल के पेट में कट्टा अडा दिया और दूसरे ने जेब में रखे 1 लाख 80 हज़ार रूपये छीन लिए। रूपये छीनने के बाद चारों लोग अपनी-अपनी मोटर साइकलो से डबरा तरफ भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना डबरा देहात में केस कायम कर किया और जांच शुरू हुई। घटना स्थल के आसपास व रोड पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गये। पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों से भी चर्चा की तो लूट की घटना संदिग्ध लग रही थी। पुलिस ने फरियादी भगवानलाल और उसके साथ मिथुन जाटव से अलग अलग पूछताछ की गई। दोनों ने लूट की घटना की कहानी अलग अलग तरीके से बयान की। पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो फरियादी भगवान लाल ने बताया गया कि मेरे चाचा बलराम मोदी ने मेरी पाँच बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया इसलिये उनको झूठा फसाने के लिये षडयंत्र रचा था। पुलिस टीम ने फरियादी की निशादेही पर ट्रेक्टर ट्राली के टूल बॉक्स से 1 लाख 80 हज़ार रूपये बरामद कर लिए है। फरियादी भगवानलाल मोदी द्वारा अपने चाचा बलराम मोदी को लूट के झूठे प्रकरण में फसाने की नीयत से मिथुन जाटव के साथ मिलकर लूट की घटना का षडयंत्र रचा था। फरियादी द्वारा झूठी लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर डबरा देहात पुलिस द्वारा फरियादी और उसके साथी के खिलाफ षडयंत्र रचने पर वैधानिक कार्यवाही करने जा रही है।

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

New Delhi : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के 36वें दीक्षांत समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के प्रभावी उद्बोधन ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

New Delhi : बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के 36वें दीक्षांत समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के प्रभावी उद्बोधन ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

Live Cricket score

Gold Silver Price