सागर स्मार्ट सिटी को म्युनिसिपालिका सम्मेलन में उत्कृष्ट परियोजना कार्यो के लिये एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया
सम्मेलन में शामिल 300 शहरों एवं 200 एक्जीबीटर्स के मध्य सागर स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की हुई तारीफ एवं मिला पुरस्कार
सागर, 30/11/2023,
कर्नाटक सरकार के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा बैंगलुरू में 3 दिवसीय म्युनिसिपालिका-2023 सम्मेलन दिनांक 28,29 एवं 30 नवम्बर 2023 को आयोजित किया गया था, जिसमें भारत देश एवं अन्य देशों की विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर निगम के साथ-साथ विभिन्न स्मार्ट सिटी ने अपनी योजनाओं एवं उनके द्वारा शहरों में किये गये इनोवेटिव कार्यो को प्रदर्शित किया गया, सम्मेलन में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा किय गये विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यो को प्रदर्शित करने के लिये निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सी.ई.ओ. चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देश पर सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रतिनिधि शामिल हुये एवं सम्मेलन में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं एक्जीबीटर्स को सागर स्मार्ट सिटी के द्वारा क्रियान्वित किये गये योजना कार्यो से अवगत कराया गया। तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटीज् की योजनाओं को देखने के उपरांत सागर स्मार्ट सिटी को एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। गौरतलब है कि सागर शहर में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर पालिक निगम के द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित की गई योजनायें एवं शहर को स्वच्छ सुरक्षित बनाने हेतु विभिन्न प्रयासों एवं उनके बेहतर क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप यह पुरस्कार प्राप्त हो सका है।
इस उपलब्धि पर कलेक्टर सह अध्यक्ष दीपक आर्य एवं निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सी.ई.ओ. चन्द्र शेखर शुक्ला ने सागर स्मार्ट सिटी के कर्मचारियों को एवं शहरवासियों को बधाई दी एवं उनके द्वारा बताया गया कि यह उपलब्धि शहरवासियों के सहयोग एवं उनके द्वारा एकजुटता से किये गये प्रयास से हासिल हुई है।
