Noida :साइबर जालसाजों ने फिर बनाया शिकार, अवकाशप्राप्त ब्रिगेडियर समेत चार लोगों से 10 लाख की ठगी

Noida : Fraud of 10 lakhs from four people including retired brigadier

demo pic…
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

साइबर जालसाजों ने सेवानिवृत्त बिग्रेडियर समेत चार लोगों से करीब 10.3 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर माले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-37 स्थित अरुण विहार सोसाइटी निवासी सेवानिवृत ब्रिगेडियर आरसी मनचंदा ने कहा है कि मकान को किराये पर देने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन दिया था जिसे देखकर एक युवक ने खुद को अहमदाबाद में सीआईएसएफ में तैनात होने व दिल्ली ट्रांसफर होने की बात कही। 

उसने मुख्यालय से किराये का पैसा सीधे मकान मालिक के खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर 3.33 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से शिकायत करने पर 24 घंटे में पैसे वापस मिलने की बात कही गई, लेकिन अभी तक पैसे वापस नहीं हुए।  सेक्टर-39  पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।

दूसरे मामले में जालसाजों ने सेक्टर-25 जलवायु विहार सोसाइटी निवासी नौकरीपेशा अनुराग सिंह राठौर को घर बैठे नौकरी और अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर 1.57 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने तीन व चार अप्रैल को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। फिर एक टेलीग्राम चैनल से जोड़ कर उनके खाते से पैसे निकाल लिए। उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से की है। 

वहीं एक अन्य मामले में सेक्टर-44 निवासी मुकेश तिवारी के खाते से 2.05 लाख की ठगी की गई। निजी कपंनी में कार्यरत मुकेश ने सेक्टर-108 स्थित साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के मुताबिक हाल ही में एक व्हाट्सएप मैसेज में कमेंट और लाइक करने पर पैसे मिलने की बात कही गई। 

इसके बाद दो हजार रुपये क्रिप्टो में निवेश कराया गया। शुरुआत में दो हजार और 2800 रुपये का फायदा भी दिया। इसके बाद और निवेश के नाम पर कुल 2.07 लाख निवेश करा लिया। जिसमें दो हजार रुपये वापस कर बाकी रुपये देने से मना कर दिया। साइबर पुलिस शिकायत दर्ज कर छानबीन कर रही है। चौथी वारदात सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-52 अरावली निवासी सूर्यांश बघेल के साथ हुई।

सूर्यांश के पास एक व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें दो से ढ़ाई हजार रुपये रोज घर बैठे कमाने का झांसा दिया गया। सूर्यांश राजी हो गए और साइबर जालसाजों के बताए गए स्टेप बाई स्टेप मैसेज के साथ दिए गए लिंक में भरते चले गए। जिसके बाद साइबर जालसाजों ने एक टेलीग्राम चैनल से जोड़ कर उनसे और निवेश कराने के नाम पर 3.8 लाख रुपये ठग लिए।

बैंक कर्मचारी बनकर 3.50 लाख रुपये ठगे, केस दर्ज

नोएडा। बैंक कर्मी बनकर साइबर जालसाजों ने सेक्टर-62 स्थित रजत विहार काॅलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह से 3.50 लाख ठगे लिए। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उन्हें बैंक से कुछ जानकारी चाहिए थी, इसलिए बैंक के कस्टमर केयर का ऑनलाइन नंबर सर्च किया। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति ने उसे फोन करके खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और बैंक की समस्या को दूर करने के लिए एक एप डाउनलोड करने को कहा। एप डाउनलोड करते ही खाते से 3.50 लाख रुपये निकल गए।

Source link

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price