Delhi:नौ डिपो में 1500 ई-बसों के लिए होगी पार्किंग-चार्जिंग की सुविधा, यात्रियों को होगी आसानी

Parking-charging facility for 1500 e-buses in nine depots

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala

विस्तार

दिल्ली में बसों के बढ़ते बेड़े के लिए डिपो की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। वक्त की मांग के मुताबिक सीएनजी की जगह शामिल हो रहीं ई-बसों के लिए चार्जिंग और पार्किंग दोनों सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। नौ नए बस डिपो का निर्माण किया जा रहा है।

किराड़ी में नए डिपो के शिलान्यास के बाद सावदा घेवरा में भी नए डिपो का निर्माण किया जा रहा है। आधुनिक सुविधाओं से लैस डिपो में 200 ई- बसों के लिए चार्जिंग की सुविधा होगी। जुलाई तक इसका निर्माण पूरा होने के बाद नई बसें भी यहां से फर्राटा भरेंगी।

दिल्ली में बसों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 1200-1500 ई-बसों के लिए नए डिपो में पार्किंग और चार्जिंग का इंतजाम होगा। सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से की जा रही इस पहल का यात्रियों को फायदा मिलेगा। बसोंके लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वहीं संख्या बढ़ने से बसों की कमी भी नहीं रहेगी। दिल्ली में मौजूदा ई-बसों की संख्या के बाद 1500 नई ई-बसों को भी बेड़े में शामिल करने की तैयारी चल रही है। 

Source link

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price