किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा पुलिस अलर्ट नोएडा में 500 ट्रेफिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे
चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी बॉर्डर पर CCTV से निगरानी होंगी दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय बनाया गया
QRT..नोएडा पुलिस और PAC को तैनात किया गया दिल्ली जाने वाले लोगो से मेट्रो का प्रयोग करने की अपील की गयी
कमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा… दिल्ली जाने वाले कमर्शियल वाहन रोके जायेंगे
DND.. चिल्ला बॉर्डर… कलंदीकुंज बॉर्डर पर विशेष नज़र रहेगी नोएडा पुलिस
13 फरवरी से 16 फरवरी तक किसान दिल्ली करेंगे कूच किसानो का दिल्ली की तरफ जाना रहेगा जारी पुलिस अलर्ट
26 किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच और 16 को भारत बंद का आह्वान किया है।
अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसानों ने अब सरकार से आर-पार का मूड कर लिया है।
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत 26 किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद अब 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान कर दिया है
किसानो के आव्हान के बाद चिल्ला बॉर्डर और डीएनडी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात