धौलपुर। शहर के रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि रविवार को
ASI अजयकुमार गोंड व स्टाफ के साथ स्टेशन एरिया में गस्त की जा रही थी। इसी दौरान पुराना लोको शेड स्टेशन धौलपुर साइड पहुंचे तो पश्चिम साइड बनी दीवार पर कुछ आवाज सुनाई दी, जहां सभी स्टाफ छुपाते छुपाते हुए गए तो देखा कि दो व्यक्ति कुछ भारी सामान उठाकर ले जा रहे हैं। इस पर दोनों व्यक्तियों को घेरघार कर पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों व्यक्ति समान छोड़कर भागने लगे जिनको घेरघार लोको शेड के पश्चिमी दीवार के अंतिम छोर के पास पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ की तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम पता 01. दीपक कश्यप (अनाथ होना बताया) उम्र 20 वर्ष, निवासी गुलाब चौराहा फुटपाथ व 02. ओमप्रकाश पुत्र शिव सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी छावनी गंगा थाना बताया बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा फेके गए लोहे का सामान के पास ले जाकर चेक किया तो डीजल जनरेटर का पार्ट आर्मेचर होना पाया इसके बारे में दोनों व्यक्ति से पूछताछ की तो डीजल लोको शेड के पश्चिमी दीवार साइड बड़े हॉल से चोरी कर निकालना बताया। आरपीएफ के द्वारा चोरी कर ले जा रहे समान को जप्त करते हुए
दोनों आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों को भरतपुर स्थित कोर्ट में पेश किया जाएगा
Dholpur : आरपीएफ पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से सामान किया जाप्त
- February 11, 2024
- 11:51 am