धौलपुर, 24 जनवरी। परियोजना प्रवन्धक राजस्थान अनुसूचित जाति या जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय निगमों की विभिन्न ग्रहण योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग के, अनुसूचित जनजाति वर्ग विशेष योग्यजन वर्ग, सफाई ऊर्मचारी या स्वच्छकार वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न व्यवसाय, उद्योग, सेवा क्षेत्र आदि हेतु यथा किराना दुकान, सिलाई कार्य, भैंस या गाय पालन, कपड़ा दुकान, ऑटोमोबाईल रिपेयरिंग, डेयरी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्टर मय ट्रोली, जीप टैक्सी, सोलर लाईट आदि हेतु अनुजा निगम पोर्टल पर 21 जनवरी तक ऑनलाईन भरे गये ऋण आवेदन पत्रों की प्रथम दृष्टया जाँच करने पर जिन आवेदन पत्रों में दस्तावेजों की कमी पाई गयी थी ऐसे सभी आवेदन पत्रों को आवेदक आवश्यक रूप से 28 जनवरी तक अपने निकटतम ई-मित्र पर जाकर एवं अपनी एस एस ओ आईडी से कमी को दुरस्त या ऑब्जेक्सन पूर्ति करायें। यदि आवेदक द्वारा 28 जनवरी तक आवेदक पत्र में त्रुटि को दुरस्त नहीं किया जाता है तो आवेदक इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिये कार्यालय समय में परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम कमरा नम्बर 17 एवं 18 कलेण्ट्रेट धौलपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।
———
DHOLPUR:अनुजा निगम पोर्टल पर 28 जनवरी तक कर सकते हैं संशोधन के लिए आवेदन
- January 25, 2024
- 5:11 am
Bharatnewstv_1
What does "money" mean to you?