
पत्नी को मायके ले जाते समय भैंस से टकराई बाइक पत्नी हुई घायल इलाज के दौरान हुई मौत
करहिया थाने से मिली जानकारी में थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया है फरियादी रामऔतार पुत्र बलवंत सिंह रावत निवासी ईटमां ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा छोटा भाई जितेंद्र 20 अक्टूबर को अपनी पत्नी बबीता 22 वर्ष को लेकर बाइक से ससुराल नरवर जा रहा था तभी रही मस्तूरा के पास बाइक भैस से टकरा कर गिर गई जिस पर बैठी बबीता गंभीर रूप से घायल हो गई इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान 2 दिन बाद मौत है गई फरियादी के कहने पर बबीता के पति जीतेन्द्र के खिलाफ मार्ग कायम कर लिया गया है
ज्ञानसिंह मौर्य संवाददाता चीनौर