संत श्री गुलाब बाबा मंदिर का 16 वा वार्षिक उत्सव का शुभारंभ : 2 दिसंबर से सागर में शुरू होगा
गुलाब बाबा मंदिर समिति द्वारा आज पत्रकार वार्ता का आयोजन कर वार्षिक उत्सव के विषय में जानकारी दी
उन्होंने बताया कि हिंदू सनातनी धर्म परंपरा के अनुसार बुंदेलखंड के अति भव्य एवं सुंदर मंदिरों में से एक एवं देश भर के श्री गुलाब बाबा भक्तों की श्रद्धा का केंद्र श्री गुलाब बाबा मंदिर के 16 वे वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 29 नवंबर को नरसिंहगढ़ दमोह से हो गया है हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पैदल पैदल एवं वाहन द्वारा आई श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पाल की रथ यात्रा को बहेरिया तिराहे से 2 दिसंबर 2023 दिन शनिवार सुबह 10:30 बजे विशाल सुबह यात्रा की रूप में श्री गुलाब बाबा मंदिर में श्री गुलाब भक्ति पीठ पर चरण पादुका स्थापना के साथ हाेगी
श्री गुलाब बाबा मंदिर के वार्षिक उत्सव हेतु इस वर्ष अत्याधुनिक विद्युत सजावटएवं मंदिर फूलों से सजाया गया है मंदिर के अध्यक्ष डॉक्टर भारत आनंद वाकले ने बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र से करीब 2000 भक्त आ रहे हैं बाकी आंध्र प्रदेश यूपी दिल्ली छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण बुंदेलखंड के भक्त शामिल होंगे| इसके लिए मंदिर के ट्रस्ट के साथ लगभग 100 भक्तों की टीम सभी व्यवस्थाएं संभाल रही हैं साथ ही प्रतिदिन के भंडारे प्रसादी के साथ 5 दिसंबर के विशाल महाप्रसादी के साथ हजारों लोगों के लिए भंडारे के निर्माण हेतु करीब 30 रसोइयों को महाराष्ट्र से बुलाया गया है
4 दिसंबर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वार्षिक उत्सव की सागर नगर में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पाल की रथ यात्रा शोभायात्रा अपने पारंपरिक मार्ग से निकलेगी जिसमें अखाड़े , लड़कियों की लेझम दल , झांकियां , ग्रामीण भजन मंडलीयां , नृत्यकार आदि के साथ देश भर के भक्तों का काफिला होगा शोभा यात्रा का हर वर्ष की तरह नगर में स्वागत सत्कार होगा एवं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक अरुण मणि त्रिपाठी जूनियर लक्खा की झांकी में भजन संध्या मंदिर परिसर के अंदर होगी
Madhya Pradesh Sagar : संत श्री गुलाब बाबा मंदिर का 16 वा वार्षिक उत्सव का शुभारंभ : 2 दिसंबर से सागर में शुरू होगा
- December 2, 2023
- 7:26 am
Bharatnewstv_1
What does "money" mean to you?