मतगणना के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का नवाचार
सागर, 30 नवबंर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने नवाचार करते हुए स्ट्रांग रूम से मतगणना रूम तक जाने आने के लिए जिले के कोटवारों की नियुक्ति की है। उनकी विशेष पहचान के लिए कलेक्टर ने नवाचार करते हुए उन्हें विधानसभा वार रंगीन वस्त्र प्रदान किए है। जिससे उनकी रंग के आधार पर पहचान सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मतगणना को सुचारू एवं पारदर्शी रखने के लिए ईवीएम मशीनों को ले जाने के लिए कोटवारों को नियुक्त किया गया है। उनकी विशेष पहचान के लिए प्रत्येक विधानसभा वार उन्हें वस्त्र प्रदान किए गए हैं। इससे उनकी दूर से ही पहचान की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि बीना विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम के स्ट्रांग रूम से मतगणना रूम तक ले जाने के लिए डार्क गुलाबी रंग की जैकेट वाले कोटवार ईवीएम मशीन लेकर प्रवेश करेंगे, 36 खुरई की कोटवार हल्के पीले रंग की जैकेट अर्थात क्रीम कलर की जैकेट में नजर आएंगे। इसी प्रकार 37 सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कोटवार डार्क पीले कलर की जैकेट में नजर आएंगे, 38 देवरी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीन के लिए महावरी रंग की जैकेट धारण किए हुए रहेंगे, 39 रहली विधानसभा क्षेत्र के कोटवार हरे रंग की जैकेट में नजर आएंगे, 40 नरयावली के कोटवार आसमानी रंग की जैकेट में नजर आएंगे , 41 सागर के कोटवार गहरे आसमानी कलर की जैकेट में रहेंगे, जबकि 42 नरयावली के कोटवार हल्के गुलाबी रंग में नजर आएंगे। श्री आर्य ने बताया कि यह नवाचार इसलिए किया जा रहा है जिससे किसी भी अभ्यर्थी या मतगणना एजेंट को किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रहे और पूरी पारदर्शिता बनी रहे।
State Madhya Pradesh Sagar : मतगणना के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का नवाचार सागर, 30 नवबंर 2023
- December 1, 2023
- 4:28 am