साहिबगंज नगर परिषद प्रशासक ने जरूरतमंदों को कंबल, पानी का बोतल और बिस्किट का किया वितरण ।
इस ठंड भरी रात्रि में नगर परिषद प्रशासक, अभिषेक कुमार सिंह सहित नगर परिषद की टीम रात्री को स्टेशन परिसर, गंगा घाट क्षेत्र चौक चौराहा, सदर अस्पताल सहित अन्य जगह घूम घूमकर जरूरतमंदों को कंबल, पानी का बोतल और बिस्किट दिया।
वही इधर उधर रात्री बिताने वाले को बस स्टैंड समीप आश्रय गृह में जाकर रात्री बिताने को कहा।
मौके पर सीटी मैनेजर बिरेश कुमार, मुन्ना सिन्हाsps के राकेश कुमार, टैक्स कलेक्टर कमल यादव, सोनू कुमार, बिक्की कुमार सहित अन्य मौजूद थे।