मेट्रो दिल्ली की लाइफ़लाइन है; चौथे फ़ेज़ के तहत बहुत जल्द नए इलाक़े भी मेट्रो से जुड़ जाएँगे-अरविंद केजरीवाल
आप” सरकार में युद्धस्तर पर हुआ मेट्रो नेटवर्क का विस्तार; पिछले 10 सालों में दोगुना से ज़्यादा बढ़ी मेट्रो लाइनें और स्टेशन-अरविंद केजरीवाल
मेट्रो दिल्ली की लाइफ़लाइन है; चौथे फ़ेज़ के तहत बहुत जल्द नए इलाक़े भी मेट्रो से जुड़ जाएँगे-अरविंद केजरीवाल
मेट्रो को लेकर हुए इस शानदार काम के लिए मैं दिल्ली सरकार और सभी दिल्लीवासियों को बधाई देता हूँ-अरविंद केजरीवाल
1998 से 2014 तक मात्र 193 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बनी, 2014 से 2024 में 200 किलोमीटर मेट्रो की नई लाइनें बनी-सीएम आतिशी
2014 तक दिल्ली मेट्रो में केवल 143 स्टेशन थे, आज दिल्ली मेट्रो में 288 स्टेशन हैं; रोजाना 60 लाख यात्री मेट्रो में सफर करते है-सीएम आतिशी
दिल्ली में मेट्रो फेज-4 का काम जारी- सीएम आतिशी ने मुकुंदपुर डिपो में मेट्रो फेज-IV की नई ट्रेन का निरीक्षण किया
नई चालक-रहित ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, टेस्टिंग के बाद अगले कुछ महीनों में मेजेंटा लाइन में शामिल की जाएगी-सीएम आतिशी
अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 सालों में दिल्ली के हर हिस्से में हुआ मेट्रो का विस्तार-सीएम आतिशी
मेट्रो के विस्तार से दिल्ली की आर्थिक तरक्की को भी विस्तार मिला-सीएम आतिशी
दिल्ली मेट्रो ने 6.3 लाख टन ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम किया; आज पूरे विश्व में प्रदूषण को कम करने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में विख्यात
19 नवंबर, नई दिल्ली
दिल्ली सरकार शहर में वर्ल्ड क्लास पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंड्रस्ट्रक्चर तैयार करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है। इस कड़ी में पिछले 10 सालों में मेट्रो का बड़े स्तर पर विस्तार हुआ है। इस दिशा में मंगलवार को सीएम आतिशी ने मुकुंदपुर डिपो में मेट्रो फेज-IV के लिए आई ट्रेन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नई चालक-रहित ट्रेन अगले कुछ महीनों में मेजेंटा लाइन में शामिल की जाएगी।
“आप” संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने एक्स(ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि, “मेट्रो दिल्ली की लाइफ़लाइन है। दिल्ली में पिछले 10 साल में बहुत से इलाक़ों को मेट्रो से जोड़ा गया है और चौथे फ़ेज़ के तहत बहुत जल्द नए इलाक़े भी जुड़ जाएँगे। मेट्रो को लेकर हुए इस शानदार काम के लिए मैं दिल्ली सरकार और सभी दिल्लीवासियों को बधाई देता हूँ।”
“आप” सरकार में दिल्ली में व्यापक स्तर पर मेट्रो का विस्तार हुआ है। इस विषय पर साझा करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में पिछले 10 सालों में दिल्ली में युद्धस्तर पर मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हुआ है। इस दिशा में 1998 से 2014 तक मात्र 193 किलोमीटर मेट्रो की लाइन बनी, 2014 से 2024 में 200 किलोमीटर मेट्रो की नई लाइनें बनी।
उन्होंने साझा किया कि, 2014 तक दिल्ली मेट्रो में केवल 143 स्टेशन थे, आज दिल्ली मेट्रो में 288 स्टेशन हैं; रोजाना 60 लाख यात्री मेट्रो में सफर करते है और मेट्रो के विस्तार से दिल्ली की आर्थिक तरक्की को भी विस्तार मिला है। साथ ही दिल्ली मेट्रो ने 6.3 लाख टन ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन कम किया है और आज पूरे विश्व में प्रदूषण को कम करने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में विख्यात है।
सीएम आतिशी ने कहा कि, “दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार युद्धस्तर पर चल रहा है। पिछले 10 सालों में दिल्ली में फ्लाइओवरों, सड़कों का,बसों का युद्धस्तर पर विस्तार हुआ है। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में एक बहुत बड़ा काम दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का हुआ है।”
उन्होंने साझा किया कि, “वर्तमान में 86 किमी के मेट्रो के फेज-IV का काम चल रहा है। इसके अंतर्गत तीन लाइनें अभी निर्माणधीन है। जिसमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद की लाइनें शामिल है। इसके अलावा इसमें लाजपत नगर से साकेत और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइनें भी शामिल होंगी और जल्द इनपर भी काम शुरू होगा।”
उल्लेखनीय है कि, सीएम आतिशी ने आज सुबह मुकुंदपुर मेट्रो डिपो का दौरा भी किया था। इस बिषय में साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, “दिल्ली मेट्रो के फेज-IV के विस्तार के तहत आई नई मेट्रो ट्रेन आई है। आज सुबह मैंने मुकुंदपुर डिपो में इसका निरीक्षण किया। ये ट्रेन वर्ल्ड क्लास है और चालक-रहित है और 3-4 महीने में ग्राउंड पर उतरना शुरू हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि, दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मेट्रो ट्रेनें मानी जाती है।”
सीएम आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि, पिछले 10 साल से जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी है। इन 10 सालों में मेट्रो के विस्तार की रफ्तार 1.5 गुणा बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि, 1998 में दिल्ली में मेट्रो का काम शुरू हुआ और तब से लेकर 2014 तक मात्र 193 किमी की लाइनें बिछाई गई, जिसमें 143 स्टेशन थे। लेकिन “आप” सरकार बनने के बाद से मेट्रो का जितना विस्तार 1998 से 2014 के बीच 16 सालों में हुआ उससे ज़्यादा विस्तार पिछले 10 सालों में “आप” सरकार में हुआ है।
सीएम आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि, 2014 से 2024 के बीच 10 सालों में दिल्ली में मेट्रो की 200 किमी नई लाइनें डाली गई है और 145 नए स्टेशन बनाए गए है। और आज दिल्ली मेट्रो में 288 स्टेशन है। आज मेट्रो की 11 लाइनें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ एनसीआर के भी कई हिस्सों से जोड़ती है।
उन्होंने कहा कि, “पिछले 10 सालों में मेट्रो के इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार तो हुआ ही है साथ ही इसमें यात्रा करने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 2014 में जहां प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो में रोजाना 24 लाख लोग यात्रा करते थे, वही 2024 में ये संख्या 60 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है। और 18 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये संख्या 78 लाख पर पहुंच है।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, “दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार से दिल्ली की आर्थिक तरक्की को भी गति मिलती है। मेट्रो के ज़रिए लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में कम समय लगता है। साथ ही इससे प्रदूषण कम करने में भी मदद मिली है। दिल्ली मेट्रो ने 6.3 लाख टन ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन की कम किया है, इस कारण दिल्ली मेट्रो को पूरे विश्व में प्रदूषण को कम करने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में देखा जाता है।”
उन्होंने कहा कि, “पिछले 10 साल में दिल्ली को शानदार पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने में, दिल्ली मेट्रो के विस्तार में दिल्ली सरकार ने अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और आने वाले समय में फेज-IV मेट्रो में अत्याधुनिक चालक-रहित ट्रेन लाने की तैयारी हो रही है।”