फैक्टरी में आग
– फोटो : ani
विस्तार
गाजियाबाद की एक फैक्टरी में आग लग गई है। जानकारी के अनुसार आग गाजियाबाद के स्वदेशी कंपाउंड उद्योग क्षेत्र में रविवार देर शाम लगी। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है।
Ghaziabad: Fire breaks out in a factory, operation underway to douse fire
Read @ANI Story | https://t.co/SPTwgB67v5#Ghaziabad #Fire #GhaziabadFactory pic.twitter.com/SxQOUfsgvR
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2023
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। प्रयास जारी हैं। फैक्टरी में बड़ी संख्या में कूलर, पंखे और एग्जॉस्ट जैसा प्लास्टिक का सामान रखा था जिसमें आग लग गई। अभी आग लगने का कारण पता नहीं चला है।