ग्वालियर के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के साथ ही देश के 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं प्रदेश के इतिहास में भी यह दिन एक गौरवशाली दिवस के रूप में याद किया जाएगा। क्योंकि प्रदेश के सबसे बड़े टर्मिनल का शुभारंभ यहां किया गया है। इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सांसद विवेक शेजवलकर स्पीकर नरेन्द्र तोमर सहित प्रदेश के कई मंत्री और अंजन प्रतिनिधि मौजूद थे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 16 महीने के रिकार्ड समय में इस एयरपोर्ट को बनकर तैयार किया गया है यह अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 16 एयरपोर्ट के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम को एक साथ शुरू किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा रविवार को यानी 10 मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव सिंधिया की जयंती भी है। इस दिन उनकी मां के नाम पर इस एयरपोर्ट का उद्घाटन अपने आप में ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के इस एयरपोर्ट को आधुनिक सुविधाओं से सुसर्जित किया गया है। साथ ही यहां पर एक साथ कई विमान खड़े हो सकते हैं। मुख्यमंत्री राजमाता विजय राजे सिंधिया विमानतल के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट का आज शुभारंभ हो गया। यह एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट जो अयोध्या के एयरपोर्ट के बाद सबसे कम समय सिर्फ 16 महीने में तैयार हुआ है। इस हवाई अड्डे में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधियाटर्मिनल में लोकल फॉर वोकल को प्रमोट किया गया है। एयरपोर्ट पर बाहर राजमाता सिंधिया की विशालकाय प्रतिमा लगी है।एयरपोर्ट के अंदर चंदेरी के बुनकरों के आर्ट वर्क, इसके अलावा वीआईपी लाउंज की दीवारों पर ग्वालियर की कला एवम संस्कृति की झलक दिखाई देती, इनमें ग्वालियर का किला, ग्वालियर का गुरुद्वारा, मितावली पडावली की कला, तानसेन की संगीत साधना की झलक दिखाई देती हैं, जय विलास पैलेस, आदि ऐतिहासिक महत्व की इमारतों की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है, ग्वालियर एयरपोर्ट का अद्भुत नजारा देखकर आप मंत्रगुग्ध हो जायेंगे।
ग्वालियर में हवाई सेवा इतिहास आजादी से पहले का है, यहां पहले तिघरा बांध जिसे डायमंड लेक के नाम से जाना जाता था, उस जगह से सी प्लेन उड़ते थे, उनमें यहां फ्यूल भरा जाता था। उसके बाद ग्वालियर के महाराजपुरा में सिविल एयरपोर्ट का निर्माण हुआ, और अब उसका विस्तार कर 1400 एकड़ जमीन पर नया एयरपोर्ट टर्मिनल बनकर तैयार हो गया है। जिसमें एयर बस बोइंग आदि प्लेन के उड़ान भरने की क्षमता है
वीओ-इस एयरपोर्ट की पहली झलक जिसने भी देखी वह देखते ही रह गया। अभी ग्वालियर शहर देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा है, इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु , अहमदाबाद, अयोध्या, इंदौर, हैदराबाद, कोलकाता से जुड़ा है,
नए एयरपोर्ट के शुभारंभ के बाद जल्द ही यहां से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होंगी, इनमें दुबई, बैंकॉक, आदि विदेशी शहरों के लिए फ्लाइट की शुरुआत की जाएगी,
एयरपोर्ट टर्मिनल के शुभारंभ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शुभकानाएं दी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर खुशी जाहिर की, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड टाइम में तैयार ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट टर्मिनल निर्माण का अपने भाषण में जिक्र कर तारीफ की