सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत नेक नागरिक से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह– 2025 के दसवें दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत साहिबगंज जिले भर में (गुड समारिटन) नेक नागरिक के बारे में जानकारी दी गई।
जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में आज (गुड समारिटन) नेक नागरिक के बारे में जानकारी दी गई।
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को बिना संकोच किए मदद करें ताकि घायल व्यक्ति को (गोल्डन आवर) दुर्घटना के एक घंटे के भीतर मदद पहुंचने पर मदद पहुंचाने वाले व्यक्ति को (गुड समारिटन) नेक नागरिक कहा जाता है एवं ऐसे नेक नागरिक को झारखंड गुड् समारिटन पॉलिसी 2020 के तहत सरकार द्वारा ₹2000 की पुरस्कृत राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
जिले के सभी प्रमुख स्थानो, सरकारी कार्यालय, थाना क्षेत्र,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, टैम्पो टोटो स्टैंड, चौक चौराहे पर (गुड समारिटन) नेक नागरिक का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बस स्टैंड में वाहन चालकों, बस ड्राइवर, कंडक्टरों को भी (गुड समारिटन) नेक नागरिक पॉलिसी के बारे में जागरूकत किया गया। (गुड समारिटन) नेक नागरिक उद्वेश्य सभी वाहन चालकों के बीच सड़क पर हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को ससमय मदद पहुंचाया जा सके एवं मृत्यु दर में कमी लाया जा सके।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के प्रति संवेदनशीलता बढ़े समाज में घायल व्यक्ति को मदद पहुंचने में कोई डर या झिझक न हो इसीलिए मदद पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा कोई भी परेशानी नहीं किया जाएगा
साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का पालन एवं हेलमेट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी उपकरण का प्रयोग के साथ यातायात नियमों का पालन करना है। सड़क पर हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को कम करना तथा सड़क दुर्घटना में हो रहे मृत्यु दर में कमी लाना का यह कार्यक्रम का प्रयास है।
साथ ही (गुड समारिटन) नेक नागरिक का जागरूकता पम्पलेट, बुकलेट, हैंडबिल वितरण कर आम जनमानस को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित मौजूद रहे।