धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के नेतृत्व में पिछले वर्ष 2024 में धौलपुर पुलिस द्वारा 150 ईनामी बदमाशों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धौलपुर पुलिस को बेहतर रणनीति और टीम भावना के साथ कार्य करने पर मिली सफलता।
(01 जनवरी से लेकर 31 दिसम्बर तक) 150 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसटी, क्यूआरटी, सायबर सेल एवं समस्त थानों की पुलिस ने विशेष रणनीति के साथ कार्य करते हुए हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार, फिरौती, नकबजनी, पोक्सो, जमीनों पर अवैध कब्जा जैसे संगीन मामलों में ईनामी बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें देकर उक्त उल्लेखनीय सफलता को हासिल किया है।
वर्ष 2024 में धौलपुर पुलिस द्वारा 1.5000 हजार का 01, 85 हजार का 01, 55000 हजार का 01, 35000 हजार का 01, 28000 हजार का 01, 25000 हजार का 18, 20000 हजार का 20, 15000 हजार के 26, 10000 हजार के 68, 1000 हजार के 04, 5000 हजार के 05, 500 रूपये के 04 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।