Dholpur : * बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध देशी कट्टा 315 बोर व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल जब्त

* धौलपुर शहर में अन्य जगह की गई लूट की वारदातों का हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा आईपीएस के निर्देशन में व थानाधिकारी थाना निहालगंज बृजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में 05 बदमाशों को वापर्दा गिरफ्तार किया गया है एवं एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है

राजाखेडा वाईपास निवासी व्यापारी ने थाना निहालगंज पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी अपनी दुकान बन्द करके अपने सामान तथा नगदी पैसे करीब (30-35) हजार रुपये लेकर घर जा रहे थे। तभी अज्ञात बदमाश दो मोटरसाइकिल से 6 लोगो ने हमला कर सामान और पैसे छुडाकर भाग गये थे

मुल्जिमान की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीमों का गठन किया

घटना स्थल के आस-पास के व आने जाने के रास्तों के करीब 100 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गई एवं मूल्यामा को पुलिस ने खोज निकला

 

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price