नवागत थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने चार्ज संभालते ही किया पैदल मार्च/दलालों को चेताया थाने के गेट पर भी दिखाई दिए तो होगी कार्यवाही
नवागत थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने थाने का चार्ज संभालते ही कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और दलालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी दलाल थाने के आसपास भी दिखाई दिया तो उसको बक्सा नहीं जाएगा बताता जाता है पहले थाना प्रभारी रहे वेदपाल सिंह ने भी कस्बे के दलालों की दुकान बंद कर कस्बे में शान्ति बहाल कर जनता को राहत दिलाई थी बरना उससे पहले दलाल आए दिन जनता के भोले भाले लोगों को आए दिन परेशान करते थे लेकिन वेदपाल सिंह के जाने के बाद फिर से दलाल सक्रिय हो गए और थाना प्रभारी रहे जवाहर लाल वर्मा भी दलालों की दुकानें बंद नहीं करा सके लेकिन नवागत थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने चार्ज संभालते है दलालों को चेता दिया है
कि थाने के आसपास घूमने वाले दलालों को बक्शा नहीं जाएगा नवागत थाना प्रभारी इन्द्र कुमार की ये कार्य शैली जनता को बहुत भा रही है और जनता भी बहुत खुश नजर आ रही है बताया जाता है कि ये दलाल इतने दबंग है कि पुलिस को भी नहीं बक्शते है और पुलिस पर तरह तरह के दबाव बनाकर अपनी दुकानें चलाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन नवागत थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने दलालों की भावनाओं को समझ लिया और तुरंत चेतावनी दे दी है कि दलालों की मंशा को पूरा नहीं होने देगे थाना प्रभारी ने जनता से अपील की कि इन दलालों के बहकावे में न आए और जनता का कोई भी व्यक्ति उनसे आकर सीधे मिल सकता है सभी का समाधान किया जाएगा देखते है क्या आने वाले समय में भी थाना प्रभारी दलालों की दुकानें बंद रखेंगे या फिर दलाल अपनी दुकानें खोलने में कामयाब होंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा