NEW DELHI : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका, दिल्ली देहात के बड़े नेता पूर्व विधायक सुमेश शौकीन आम आदमी पार्टी ने शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका, दिल्ली देहात के बड़े नेता पूर्व विधायक सुमेश शौकीन आम आदमी पार्टी ने शामिल

आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर सुमेश शौकीन को पटका और टोपी पहनकर सदस्यता दिलाई

– हम दिल्ली के शहरी इलाकों में हो रहे विकास को देहात तक लेकर गए और उन्हीं विकास कार्यों से प्रभावित होकर सुमेश शौकीन हमारे साथ जुड़ रहे हैं- केजरीवाल

– हमारी सरकार के आने से पहले दिल्ली देहात इलाके को पूरी तरह से अनदेखा किया जाता था, वहां के लोगों को नहीं लगता था कि वो दिल्ली का हिस्सा हैं- केजरीवाल

-“आप” सरकार ने देहात के इलाकों में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए, सड़कें, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और खेल के मैदान बनवाए – केजरीवाल

– सुमेश शौकीन के जुड़ने से दिल्ली देहात में “आप” सरकार के कामों को गति मिलेगी और पूरी दिल्ली में पार्टी को बहुत बड़ी ताकत मिलेगी- केजरीवाल

– दिल्ली देहात का जितना भी विकास का काम हुआ है, वो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में हुआ- सुमेश शौकीन

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। सोमवार को कांग्रेस के दिल्ली देहात के बड़े नेता, पूर्व विधायक सुमेश शौकीन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर उनको सदस्यता दिलाई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के शहरी इलाकों में हो रहे विकास को दिल्ली के देहात के इलाकों तक लेकर गए हैं। दिल्ली के देहात एरिया में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सुमेश शौकीन आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। उनके जुड़ने से दिल्ली देहात में हमारे कामों को गति मिलेगी और पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ी ताकत मिलेगी। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के ही बड़े नेता चौधरी मतीन अहमद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। इससे पहले, 15 नवंबर को पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी से तीन बार के विधायक कांग्रेस के बड़े दलित नेता वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वहीं 10 नवंबर को सीलमपुर से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस के बड़े नेता चौधरी मतीन अहमद “आप” में शामिल हुए थे। जबकि मतीन अहमद के बेटे और बहू भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर “आप” में शामिल हो गए थे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली देहात के, दिल्ली के बहुत बड़े नेता सुमेश शौकीन अपनी कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मैं तहेदिल से उनका स्वागत करता हूं। हमारी सरकार के आने से पहले दिल्ली देहात इलाके को पूरी तरह से अनदेखा किया जाता था। वहां पर रहने वाले लोगों को नहीं लगता था कि वो दिल्ली का हिस्सा हैं। मुझे अभी भी एक वाकया याद है जब 2013 के चुनाव के पहले दिल्ली में ओले पड़े थे, 2012 में या 2013 में और फसलें खराब हो गई थीँ। तो किसी ने पत्रकार ने उस वक्त की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से पूछा कि मेडम फसलें खराब हो गईं, इस पर आपको क्या कहना है? इस पर शीला दीक्षित ने कहा कि अच्छा, दिल्ली में खेती भी होती है। तो उस वक्त की मुख्यमंत्री, जो 15 साल से मुख्यमंत्री थीं, उन्हें यह भी नहीं पता था कि दिल्ली के अंदर किसान भी रहते हैं और दिल्ली के अंदर खेती भी होती है।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 2015 में जब हमारी सरकार बनी तो उसके तुरंत बाद ओले पड़े थे, खेती खराब हुई। मैं खुद गया था और बीस हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से हमने किसानों को मुआवजा दिया था। उसके बाद से दिल्ली देहात का जो विकास का सिलसिला चालू हुआ। हमने इतने सारे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए हैं। सीवर की कनेक्टिविटी दी है। सड़कें बनाई हैं। मैं जब दिल्ली देहात जाता था तो लोगों की सबसे बड़ी डिमांड स्कूल की होती थी। हमने वहां पर बहुत शानदार स्कूल बनाए हैं। हमने बहुत सारे प्ले ग्राउंड बनाए हैं। बहुत बड़े-बड़े स्टेडियम बनाए हैं, जो दिल्ली देहात के लोगों की सबसे बड़ी डिमांड होती थी। मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं, अस्पताल बनाए हैं। जो विकास मेन दिल्ली देख रही थी, वही विकास हम दिल्ली देहात के लोगों तक लेकर गए हैं। उन विकास के कामों से प्रभावित होकर सुमेश शौकीन हमारे साथ जुड़ रहे हैं। मैं समझता हूं कि इनके जुड़ने से दिल्ली देहात में हमारे कामों को बल मिलेगा, उनको गति मिलेगी और ओवरऑल दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक बहुत बड़ी ताकत मिलेगी। मैं उनका तहेदिल से स्वागत करता हूं।

वहीं, सुमेश शौकीन ने कहा कि दिल्ली देहात का जितना भी विकास का काम हुआ है, चाहे वो सड़कों की कनेक्विटी से लेकर, ग्रामीण पृष्ठभूमि में बस सर्विस, ग्रामीण पृष्ठभूमि में छोटे-छोटे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर दिल्ली देहात को दिल्ली से जोड़ने का काम हो, वो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में हुआ। मैंने इस पार्टी में लोगों के काम करने के जज्बे को देखा है। अपने कार्यकाल में मैंने भी अपने लोगों के लिए काम किया। उसी को आगे बढ़ाते हुए आज मैंने आम आदमी पार्टी को जॉइन किया है। दिल्ली देहात के लोगों, अपनी विधानसभा और दिल्ली के आम जनमानस के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर काम करेंगे। मैं इनका बहुत धन्यवाद करता हूं कि इन्होंने मुझे इस लायक समझा कि मैं इनके साथ मिलकर काम कर सकता हूं।

अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर सुमेश शौकीन “आप” में हुए शामिल – दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली देहात से एक बहुत बड़ा चेहरा सुमेश शौकीन, जिनकी पूरी एक राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है। इनका पूरी दिल्ली के अंदर और खासकर दिल्ली के गांवों के लोगों को लेकर एक पूरा संघर्ष रहा है। यह पूर्व में विधायक भी रहे हैं। आज अरविंद केजरीवाल के द्वारा दिल्ली देहात के अंदर जो-जो काम किए जा रहे हैं, चाहे वो हर गांव के अंदर सीवर, सड़क और पार्कों का काम कराना हो, 24 घंटे बिजली देनी हो और मोहल्ला क्लीनिक का काम कराना हो। पूरे दिल्ली देहात को बसों के साथ जोड़ने का जो काम है, उन सभी कामों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक सुमेश शौकीन आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेते हैं।

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price