NEW DELHI : दिल्लीवालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कूड़ा उठाना रोक दिया, अस्पतालों में दवाइयां रोक दी, मार्शल हटा दिए, सीवर ब्लॉक कर दिए – केजरीवाल

दिल्लीवालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कूड़ा उठाना रोक दिया, अस्पतालों में दवाइयां रोक दी, मार्शल हटा दिए, सीवर ब्लॉक कर दिए – केजरीवाल

आप” मंडल प्रभारियों, अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की हुई मैराथन बैठक, केजरीवाल ने दिए दिल्ली चुनाव जीतने का मंत्र, सभी 70 सीटें जीतने का लिया गया संकल्प

– इन्होंने हमें जेल भेजकर दिल्लीवालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कूड़ा उठाना रोक दिया, अस्पतालों में दवाइयां रोक दी, मार्शल हटा दिए, सीवर ब्लॉक कर दिए – केजरीवाल

– हमने नौ साल में बिजली पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य में जितने काम किए, इन्होंने एक साल में उनका सत्यानाश कर दिया, अगर ये पांच के लिए आ गए तो क्या करेंगे? – केजरीवाल

– अब मैं आ गया हूं, तो सड़कों की रिपेयरिंग शुरू हो गई है, अस्पतालों में दवाइयां मिलने लगी हैं, वृद्धा पेंशन और फरिश्ते योजना शुरू हो गई है, बाकी काम भी जल्द शुरू होंगे – केजरीवाल

– दिल्लीवालों को भाजपा पर गुस्सा है कि इन्होंने पिछले दरवाजे से दिल्ली की सत्ता चलने की कोशिश की और पूरी दिल्ली को परेशान किया – मनीष सिसोदिया

– भाजपा वाले भी अब मान रहे है कि दिल्ली में “आप” ही सरकार बनाने जा रही है और इस बार भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी – मनीष सिसोदिया

– भाजपा के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रोक दिया, इसलिए भाजपा ने आप के सभी नेताओं को जेल भेजा – सत्येंद्र जैन

– दिल्ली में अस्पतालों के अंदर 18 हजार बेड बन रहे थे, इसलिए उन्होंने सोचा कि हम तो ये काम कर नहीं सकते, तो इनको गिरफ्तार कर ये काम रोक दो – सत्येंद्र जैन

– प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को ना सिर्फ जेल भेजा बल्कि जेल के अंदर उनकी जान लेने की भी कोशिश की- संजय सिंह

– भाजपा ने सोचा “आप” के नेता अभिमन्यु हैं, छठे द्वार में जाते-जाते मारे जाएंगे, लेकिन केजरीवाल अभिमन्यु नहीं, दुर्योधन का वध करने वाले निकले- गोपाल राय

– हम सत्य के साथ खड़े हैं, आखिरकार सच्चाई की जीत हुई है और आम आदमी पार्टी के सारे नेता एक-एक करके बाहर आ गए – आतिशी

– बैठक में चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहत अरविंद केजरीवाल की लिखी जनता के नाम चिट्ठी को घर घर पहुंचने पर रणनीति बनाई गई – डॉ. संदीप पाठक

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2024

आम आदमी पार्टी के मंडल प्रभारियों, अध्यक्षों और संगठन मंत्रियों की शनिवार को मैराथन बैठक हुई। पीतमपुरा में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, आतिशी और डॉ. संदीप पाठक समेत सभी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में अरविंद केजरीवाल ने पदाधिकारियों से उनका फीडबैक लिया और दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने हमें जेल भेजकर दिल्लीवालों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कूड़ा उठाना बंद करा दिया, अस्पतालों में दवाइयां रोक दीं, मार्शल हटा दिए, सीवर ब्लॉक कर दिए। हमने नौ साल में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य में जितने काम किए, इन्होंने एक साल में उनका सत्यानाश कर दिया, अगर ये पांच साल के लिए आ गए तो क्या करेंगे? लेकिन अब मैं आ गया हूं, तो सड़कों की रिपेयरिंग शुरू हो गई है, अस्पतालों में दवाइयां मिलने लगी हैं, वृद्धा पेंशन और फरिश्ते योजना शुरू हो गई है। बाकी काम भी जल्द शुरू होंगे।

शायद भारत के इतिहास में आज तक किसी भी पार्टी के ऊपर इतना जबरदस्त हमला नहीं किया गया, जैसा आम आदमी पार्टी के ऊपर किया गया, फिर भी हम एकजुट रहे – केजरीवाल

दिल्ली के सभी मंडल पदाधिकारियों से संवाद करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन के जेल से छूटने के बाद अब सभी देशभक्त जेल के बाहर हैं। अब केवल अमानतुल्लाह खान बाकी हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी जल्द न्याय मिलेगा और वो भी जेल से छूटकर आएंगे। हम इनके लिए भी कानून लड़ाई लड़ रहे हैं। अभी इन्होंने मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को जेल में डाला, तो इनका मकसद आम आदमी पार्टी को तोड़ने का था। लेकिन आम आदमी पार्टी एकजुट रही। इसका सबसे बड़ा कारण हमारे कार्यकर्ता, मंडल प्रभारी, हमारे विधानसभा अध्यक्ष, हमारे विधायक और पार्टी के तमाम पदाधिकारी हैं। इनकी वजह से ही पार्टी इतनी मजबूती के साथ खड़ी रही। शायद भारत के इतिहास में आज तक किसी पार्टी के ऊपर इतना जबरदस्त हमला नहीं किया गया, जैसा हमला आम आदमी पार्टी के ऊपर किया गया। लेकिन हमारे कार्यकर्ता हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। पिछले दो साल में ये लोग हमारे विधायक तो छोड़ों हमारे कार्यकर्ता तक को भी नहीं तोड़ पाए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल गया तो मैं भगवान से पूछता था कि जब मैंने कोई गलत काम नहीं किया, एक पैसे की चोरी नहीं की तो उन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला?लेकिन जब मैं जेल से बाहर आया तब मुझे इस बात का जवाब मिला कि इन्होंने मुझे जेल में क्यों डाल दिया? जेल से बाहर आने के बाद जब मैं चारों तरफ लोगों से मिला और देखा तो पता चला कि इन्होंने साल-दो साल से किस तरह हमें जेल में डाल-डालकर एक-एक करके दिल्ली के काम रुकवा दिए। इन्होंने दिल्ली के लोगों को इतना परेशान किया। लोग आकर मुझे बताते हैं कि इन्होंने चारों तरफ कूड़ा कर दिया, सड़कों की रिपेयरिंग नहीं होने दी।। इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में दवाइयां औऱ टेस्ट बंद कर दिए। हमे बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो बस मार्शल लगाए थे, इन्होंने वो बस मार्शल हटा दिए। न जाने कितने सीवर ओवर फ्लो हो रहे हैं। इन्होंने उसकी मेंनटीनेंस या सफाई तक नहीं होने दी। कई जगह सीवर में इन्होंने सीमेंट के कट्टे डालकर उन्हें ब्लॉक कर दिए। ऐसे कौन करता है? अपने ही शहर और देश को कौन बर्बाद करता है? जो लोग गद्दार होते हैं और देश के साथ गद्दारी करते हैं,ऐसा तो दुश्मन करता है। ऐसा कोई दुश्मन देश का आदमी करता है। कोई अपने देश का आदमी अपने देश के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? नहीं कर सकता है। इसलिए इन्होने हमें जेल में डाला।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने ट्रेलर देख लिया, पिछले एक साल तक दिल्ली में भाजपा का शासन था। अगर दिल्लीवालों ने भाजपा को वोट दे दिया तो अभी तो दिल्ली में भाजपा का एक साल राज था, अगर उसे पांच साल दे दिया तो ये दिल्ली का क्या हाल करेंगे। हमने नौ साल में जिन कामों को किया इन्होंने एक साल में उनका सत्यानाश कर दिया, तो ये पांच साल में क्या करेंगे। जबकि इनके पास मौका था। दिल्ली के एलजी इनके हैं। इन्होने एलजी का इस्तेमाल करके जिस तरह दिल्ली के काम रोके, उसी एलजी को इस्तेमाल करके ये चाहते तो काम करवा देते। जितने काम हमने करे थे, ये चाहते तो एक साल के अंदर उससे दोगुना काम करा देते। सारी सड़कों को चमका देते। मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह और मैं हम सारे जेल में थे। उस टाइम ये चाहते तो दिल्ली को इतना चमका देते कि जब मैं बाहर आता तो मुझे पूछने वाला कोई नहीं होता। लोग कहते कि अब आपकी कोई जरूरत नहीं है, भाजपा वालों ने अच्छा काम किया। लेकिन न तो इनकी नीयत है और न ही काबीलियत है। अच्छे काम करने की इनकी नियत ही नहीं है। इन्होंने अच्छे काम करने के बजाय गलत काम किए। सारे काम रोक दिए। लेकिन मैं आने के बाद से लगा हुआ हूं।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैंने दिल्ली के लोगों से कहा था कि आप चिंता मत करना, जितने काम इन्होंने रोके हैं, उन सबको एक-एक करके शुरू कराऊंगा। सड़कें रिपेयर होनी चालू हो गई हैं। अभी पीडब्ल्यूडी की शुरू हो गई हैं, अब एमसीडी की सड़कों की भी रिपेयरिंग शुरू कराएंगे। अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में इन्होंने जो दवाइयां और टेस्ट बंद किए थे, अब उसे भी हम चालू करा रहे हैं। ओल्ड एज पेंशन को भी दोबारा चालू करा रहे हैं। फरिश्ते स्कीम के तहत अगर दिल्ली में किसी के साथ सड़क दुर्घटना हो जाए तो दिल्ली सरकार बड़े-से-बड़े अस्पताल में उसका सारा इलाज मुफ्त में कराती है। वो भी स्कीम इन्होंने पीछे से रोक दी थी। इतनी पुण्य वाली स्कीम थी। अब तक हम 26 हजार लोगों की जान बचा चुके हैं। इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। हमने उसे दोबारा चालू करवा दिया।

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने स्कीम बनाई थी कि अस्पताल में अगर किसी वजह से आपका कोई टेस्ट या ऑपरेशन नहीं हो पाता है तो आप प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा लो। दिल्ली सरकार उसका सारा खर्च उठाएगी। ये सारी स्कीमें इन्होंने मेरे पीछे से रोक दी थीं। आने के बाद मैंने ये सब दोबारा चालू करवा दी। एससी, एसटी, दलित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए हम मुख्यमंत्री भीम योजना लाए थे, ताकि उनके बच्चे जेईई, नीट, यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। उसकी फीस दिल्ली सरकार देगी। आजकल कोचिंग बहुत महंगी हो गई है। एक गरीब आदमी वो खर्च नहीं उठा सकता। वो स्कीम भी इन्होंने बंद कर दी। अभी पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री आतिशी ने उसे दोबारा चालू करवा दिया। और भी सारे कामों को हम दोबारा चालू करवा रहे हैं। पांच साल में हमने जितने काम किए थे, इनका मकसद उन सारे कामों को बंद करना है। क्योंकि इनकी 22 राज्यों में सरकारें हैं, वहां अब आवाज उठने लगी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात का चुनाव लड़ने के लिए गुजरात गया था, वहां लोग भाजपा से पूछ रहे थे कि केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी। गुजरात में क्यों नहीं करते? मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड वाले पूछ रहे हैं कि उनकी बिजली मुफ्त क्यों नहीं करते, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त क्यों नहीं करते। उन्हें इतनी शानदार सड़कें क्यों नहीं देते। आज हर जगह इनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। लेकिन इनके पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए इन्होंने एक ही तरीका निकाला है। पहले इन्होंने हमें गिरफ्तार करके दिल्ली के काम रोके। जब वो नहीं रुके तो इन्होंने प्लान किया है कि किसी भी तरह से दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो जाओ, और काम रोक दो। ये दिल्ली की सत्ता में काम कराने नहीं आना चाहते। ये दिल्ली की सत्ता में आकर दिल्ली के काम रुकवाना चाहते हैं ताकि गुजरात और उत्तर प्रदेश वाले आवाज ना उठाएं। अगर ये दिल्ली की सत्ता में आ गए तो दस साल में हमने मिलकर जो काम किए हैं, उन्हें ये सारे बंद कर देंगे।

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70-75 साल से इन पार्टियों ने कुछ काम नहीं किया। बस लूटा है, इतना पैसा कमा लिया है कि इनकी सात पुश्तें घर बैठकर खाएंगी। 70-75 साल से किसी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल, बिजली और पानी की बात नहीं की। हरियाणा जाकर जाट-नॉनजाट करते हैं। महाराष्ट्र में मराठा-नॉन मराठा करते हैं। कहीं और जाते हैं तो हिंदू-मुसलमान करते हैं। ये लोग बस इसी बात पर वोट मांगते हैं। कभी काम के नाम पर वोट नहीं मांगे। पहली बार कोई पार्टी आई है जो काम के नाम पर वोट मांग रही है। आप की पार्टी ने पहली बार एक ऐसा गवर्नेंस का मॉडल दिया है, दस साल के अंदर जो काम हमने करके दिखाए हैं, वो इस देश के अंदर कभी नहीं हुए। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, बस सफर, तीर्थयात्रा, ओल्ड ऐज पेंशन और सड़कों के जितने काम हमने करके दिखाए हैं, वो आज तक किसी पार्टी ने नहीं किए। दिल्ली के कामों ने पूरे देश के अंदर एक किरण जगाई है कि एक ईमानदार सरकार आ जाए तो क्या नहीं हो सकता है। सब कुछ हो सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के ऊपर अगर बीजेपी का कब्जा हो गया तो दिल्ली नहीं बचेगी। और ये जो मॉडल है, उसे बीजेपी वाले हमेशा के लिए रौंद देंगे, खत्म कर देंगे। ये आने वाला चुनाव दिल्ली को बचाने का चुनाव है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी सत्ता लेने के लिए नहीं बनाई थी बल्कि देश के लिए बनाई थी। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है, और मुझे बहुत गर्व है कि इस आजादी की दूसरी लड़ाई में हमारे लोग जेल जाकर आए हैं। मुझे चिंता इस बात की नहीं है कि हम सत्ता में आएंगे या नहीं आएंगे। मुझे चिंता इस बात की है कि अगर हम सत्ता में नहीं आएंगे तो इन स्कूलों का क्या होगा। एक आदमी मुझसे पूछ रहा था कि अरविंद जी आप चुनाव नहीं जीते तो आपका क्या होगा। मैंने कहा कि प्रश्न ये नहीं है। प्रश्न ये है कि मैं चुनाव नहीं जीता तो आपका क्या होगा? आपके परिवार का क्या होगा? बिजली की कीमतें फिर बढ़ जाएंगी। मुझे याद है कि बिजली वालों और बिजली बिलों के खिलाफ मैंने 2012 में दो बार 15-15 दिन अनशन किए थे। अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में नहीं आई तो बिजली के बिल फिर बढ़ जाएंगे। सड़के फिर टूट जाएंगी। पानी फिर खराब हो जाएगा। पानी का बिल बहुत आएगा। दिल्ली में पहले 8-8 घंटे के पावर कट लगते थे। 22 राज्यों में इनकी सरकार है लेकिन एक भी राज्य ऐसा नहीं है जहां 24 घंटे बिजली आती हो। दिल्ली का भी फिर वही हाल हो जाएगा। यह दिल्ली को बचाने का चुनाव है। हम इकट्ठा होकर लड़ेंगे तो बड़ी से बड़ी ताकत हमें नहीं हरा सकती।

भाजपा को लगता है कि केजरीवाल के सारे काम रुकवाकर दिल्लीवालों को इतना दुखी कर देंगे कि लोग “आप” के बजाय उसको वोट देंगे-मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वालों की साजिश केवल मुझे, अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को तोड़ने की नहीं थी, बल्कि उनका असली मकसद दिल्ली में पिछले दस साल से अरविंद केजरीवाल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे कार्यकर्ता और मंडल अधिकारियों को तोड़ना था। अगर ये न टूटे तो इनकी हिम्मत और हौंसले को कैसे तोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि इन लोगों को लगता था कि अरविंद केजरीवाल के सारे काम रुकवाकर दिल्लीवालों को इतना दुखी करेंगे कि लोग आम आदमी पार्टी को वोट देने के बजाय भाजपा को वोट देंगे। इन्होंने सीवर में सीमेंट के कट्टे डालकर उसे जाम किया। इधर हमारे मंत्री आतिशी और सौरभ परेशान थे कि ठेकेदारों की पेमेंट नहीं दी जा रही थी। लेकिन ये लोग सीवर में मलबा और सीमेंट भर रहे थे. इसके कई सारे वीडियो हैं। कई सारे भाजपा नेताओं के घर के आगे सीवर से पत्थर निकले। इन्होंने एक साल दिल्ली की जनता को खूब परेशान करने की कोशिश की लेकिन इन्हें यह पता नहीं था कि दिल्लीवालों को केजरीवाल की सत्ता और उनकी सुविधाओं की आदत लग चुकी है। एक साल के कष्ट से उन्हें केजरीवाल पर नहीं भाजपा पर गुस्सा आ रहा है। लोगों को गुस्सा आ रहा है कि इन्होंने एक साल से पिछले दरवाजे से दिल्ली की सत्ता चलाने की कोशिश की और दिल्ली के सीवर बर्बाद कर दिए। पूरी दिल्ली को परेशानी हुई। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल आ गए हैं और सारी चीजें ठीक कर रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब तक मैं तीस विधानसभाओं में पदयात्रा कर चुका हूं। रास्ते चलते लोग मुझसे कह रहे हैं कि अच्छा है आप सड़क पर उतर कर मेहनत कर रहे हो, सरकार तो आम आदमी पार्टी की ही आएगी। आम जनता कहती है कि चिंता मत करो सरकार तो आम आदमी पार्टी की ही आएगी और कोई बड़ी बात नहीं है कि सत्तर में सत्तर सीटें आ जाएं। भाजपा वालों के दिल में धक-धक होने लगी है। वो भी जमीनी सच्चाई जान रहे हैं। आज वो भी कह रहे हैं कि सरकार तो ‘आप’ की आ रही है, हो सकता है दो-चार सीटें कम हो जाएंगी, पर सरकार तो आम आदमी पार्टी की आएगी। दिल्ली से ‘आप’ को कोई नहीं हरा सकता। अब उन्हें ये समझा दो कि दो-चार सीटें कम होनी होंगी तो उनकी हो रही होंगी हमारी नहीं। दो-चार सीटें नहीं उनकी आठ सीटें कम हो रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की तो आठ सीटें बढ़ रही हैं। ये सीटें मंडल पर बैठे हुए पार्टी के हमारे सिपाही बढ़ाएंगे।

ये लोग जनता की जेब से पैसा निकालकर कुछ चंद लोगों की जेब में डाल रहे हैं और इसके खिलाफ सिर्फ अरविंद केजरीवाल लड़ रहे हैं- सत्येंद्र जैन

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कई लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर आम आदमी पार्टी में क्या खास बात है कि इसके नेताओं को बार-बार गिरफ्तार किया जाता है। लेकिन मुद्दा ये नहीं है कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया या संजय सिंह को गिरफ्तार करना था। ये सब तो सीढ़िया थीं। गिरफ्तार तो अरविंद केजरीवाल को करना था। उन्हें लगा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देंगे तो काम खत्म हो जाएगा। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि सीढ़िया कमजोर नहीं हैं और ये टूटने वाली नहीं हैं। लेकिन ये शुरू कहां से हुआ? एक बहुत बड़े नेता हैं। 2014 में उन्होंने देश के अंदर सेंट्रल का चुनाव जीता। उसके बाद उन्होंने अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा छोड़ दिया। वो हर राज्य जीत रहे थे। वो घोड़ा दिल्ली भी आ गया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने वो घोड़ा पकड़ लिया। यही असली खुंदक है। सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि इस देश में बहुत सारी राजनीतिक पार्टियां बनीं। कई पार्टियां आई गईं। लेकिन एक पार्टी अरविंद केजरीवाल ने बनाई, जिसका मकसद सिर्फ जनता के लिए काम करना था। अरविंद केजरीवाल अपना करियर बढ़ाने नहीं बल्कि छोड़कर आए थे।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह या मुझे गिरफ्तार करने से उनको कोई खास फायदा होने वाला नहीं था। उनका फायदा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने या जनता को डराने से होता। शरीफ व ईमानदारी आदमी को राजनीति में आने से डराने के लिए देश के अंदर ऐसा माहौल बनाया गया। आम आदमी पार्टी को इसलिए डराना चाहते हैं ताकि मैदान खाली रहे। लेकिन आम आदमी पार्टी पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों के अंदर 18 हजार बेड बन रहे थे। पूरी दुनिया के अंदर इतना बड़ा विस्तार कहीं नहीं चल रहा था। इसलिए उन्होंने सोचा कि हम तो ये काम कर नहीं सकते इसलिए इन्हें अरेस्ट कर लो। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना नदी को साफ कर देंगे। हम 24 घंटे उस काम पर लगे हुए थे लेकिन हमें अरेस्ट कर लिया गया। लेकिन हम अब भी यमुना नदी को साफ करके दिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इन मॉडलों से बीजेपी वाले परेशान हैं। जैसे इलेक्ट्रिसिटी मॉडल। अरविंद केजरीवाल ने बिजली मुफ्त कर दी। बीजेपी ने कहा कि ये लोग पैसा लुटा रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार अपने बजट का सिर्फ 4 प्रतिशत बिजली पर खर्च करती है। जबकि देश की बाकी की सरकारें 10-15 प्रतिशत से कम खर्च नहीं करती है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश के अंदर गरीब और ज्यादा गरीब हो रहा है। मिडिल क्लास के लोग गरीबी में जा रहे हैं। और कुछ लोग हैं जो अमीर से और अमीर होते जा रहे हैं। ये लोग जनता की जेब से पैसा निकालकर कुछ चंद लोगों की जेब में डाल रहे हैं जिसके खिलाफ अरविंद केजरीवाल लड़ रहे हैं।

भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में उसकी दाल नहीं गलने वाली है, इस बार भी उनकी हार तय है- संजय सिंह

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए हर प्रकार की साजिश रची व हर तरह का प्रयास और हर प्रकार कुचक्र रचा। अरविंद केजरीवाल की राजनीति को खत्म करने के लिए उन्हें जेल में यातना दी। उन्हें छह महीने तक जेल में रखा। साथ ही, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और मुझे भी जेल में रखा। हमारे विधायकों व सांसदों पर फर्जी मुकदमे किए गए। पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का काम किया गया। लेकिन उन सबका बदला लेने का वक्त आने वाला विधानसभा चुनाव है। 70 की 70 सीटों पर इनकी जमानतें जब्त करानी है। संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल को ना सिर्फ जेल भेजा बल्कि जेल के अंदर उनकी जान लेने की भी कोशिश की। सत्येंद्र जैन को जेल में इतनी यातनाएं दी गईं कि उनका वजन 36 किलो कम हो गया। मनीष सिसोदिया 17 महीने जेल में रहे। अरविंद केजरीवाल की शुगर 50 पहुंच गई उनकी इन्सुलिन बंद कर दी। इन्होंने सब कुछ करके देख लिया लेकिन अरविंद केजरीवाल व आप के नेताओं को कोई तोड़ नहीं पाया। संजय सिंह ने आगे कहा कि अगर देश में नरेंद्र मोदी जैसा तानाशाह है तो भगवान भी चाहता है कि उसके अंहकार से लड़ने के लिए केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की फौज जिंदा रहनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी जब भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं तो लगता है डाकू गब्बर सिंह अहिंसा पर उपदेश दे रहा है। बीजेपी वाले अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और आप पर आरोप लगाते हैं। लेकिन बीजेपी के नेता व देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप अजीत पवार पर लगाता है और दूसरे ही दिन उन्हें गले लगाता है। बीजेपी भ्रष्टाचार को गले लगाने वाली पार्टी है और अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी के मुखिया हैं। बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में उसकी दाल नहीं गलने वाली है। बीजेपी तीन बार हार चुकी है और इस बार भी उनकी हार तय है।


“आप” नेताओं को चाहे कितने समय के लिए जेल में रख लो, हम टूटने और झुकने वाले नहीं हैं-गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि जेल में जाने वालों की फेहरिस्त लंबी है। लेकिन भाजपा ने जिसे कमजोर समझकर सबसे पहले जेल में डाला, वह शख्स चट्टान की तरह इतना मजबूत निकला कि जेल में सबसे आखिर तक रहने के बावजूद न उसे कोई तोड़ पाया और न ही उसे कोई खरीद पाया। हमने देश को बताया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को कितने भी समय के लिए जेल में रख लो, लेकिन हम टूटने और झुकने वाले नहीं हैं। अगर भाजपा की जिद थी कि चुनाव से पहले हमारे किसी नेता को बाहर नहीं रहने देगी, तो कुदरत की भी जिद थी कि चुनाव से पहले एक-एक नेता को बाहर करके छोड़ेगी और आज सारे नेता बाहर हैं। हमारे मंडल के प्रभारी और अध्यक्ष दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं, जिनके दम पर पार्टी के संगठन ने इतने विपरीत हालात में भाजपा की सारी चुनौतियों का मुकाबला किया। एक-एक करके जब हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया गया, तो सबको लग रहा था कि आम आदमी पार्टी टूट जाएगी। उन्होंने सोचा आम आदमी पार्टी के नेता अभिमन्यु हैं, छठे द्वार में जाते-जाते मार देंगे। लेकिन केजरीवाल अभिमन्यु नहीं, दुर्योधन का वध करने वाला अर्जुन है। हमें अरविंद केजरीवाल को दोबारा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है।

“आप” के नेताओं, विधायकों, पार्षदों और एक-एक कार्यकर्ता पर हमे गर्व है कि इतनी मुश्किल परिस्थिति में भी सब लोग डटे रहे, कोई टूटा नहीं – आतिशी

आम आदमी पार्टी की मंडल पदाधिकारियों की बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले दो साल से भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मुझे याद है वो दिन जिस दिन सत्येंद्र जैन गिरफ्तार हुए थे। उस दिन वो पूछताछ के लिए सीबीआई व ईडी के पास गए थे और शाम को खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उस दिन विश्वास नहीं हुआ। सतकैम्पेन लॉन्च हुआ है, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने जो चिट्ठी लिखी है, उसे लेकर दिल्ली के हर घर जाकर जनता को देनी है। इसी परिपेक्ष्य में आज की मीटिंग थी जोकिंकि वो सोचते थे कि अगर आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल देंगे तो दिल्ली वालों के काम रोक देंगे और आम आदमी पार्टी को तोड़ देंगे। उनको पता नहीं था कि हमारे नेताओं को जेल में डालने, परेशान व प्रताड़ित करने के बाद भी वो टूटने, झुकने, दबने और भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले नहीं हैं। जब इतने बड़े-बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद भी आम आदमी पार्टी नहीं टूटी और कोई नेता बीजेपी में नहीं गया तो फिर इन लोगों ने सोचा कि अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेते हैं। अरविंद केजरीवाल जेल जाएंगे तो फिर पक्का आम आदमी पार्टी टूट ही जाएगी। आप के विधायक, काउंसलर व कार्यकर्ता टूट जाएंगे। लेकिन मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं, विधायकों, पार्षदों और आप के एक-एक कार्यकर्ता की दाद देती हूं कि इतनी मुश्किल परिस्थिति में भी सब लोग डटे रहे, लड़ते रहे और संघर्ष करते रहे। आतिशी ने आगे कहा कि मुझे ये सच ही कहते हैं कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता और यही आम आदमी पार्टी के साथ हुआ। क्योंकि हम सत्य के साथ खड़े हैं। आखिरकार सच्चाई की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी के सारे नेता एक-एक करके बाहर आए। संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल बाहर आए। कल हमारे लिए सबसे खुशी का दिन था कि सत्येंद्र जैन भी बाहर आ गए। तिहाड़ जेल से आने के बाद किसी ने अगर इनका भाषण सुन लिया होगा तो उन्हें समझ में आ गया होगा कि आम आदमी पार्टी को कोई दबा नहीं सकता है।

वहीं, आम आदमी पार्टी की मंडल पदाधिकारी बैठक को लेकर आप के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ.संदीप पाठक ने बताया कि मंडल के प्रभारियों से मिलने के लिए अरविंद केजरीवाल ने यह मीटिंग रखी थी। मीटिंग में अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक परिस्थिति के बारे में बताया। साथ ही, जनसंपर्क अभियान कैम्पेन लॉन्च हुआ है, जिसमें अरविंद केजरीवाल ने जो चिट्ठी लिखी है, उसे लेकर दिल्ली के हर घर जाकर जनता को देनी है। इसी परिपेक्ष्य में आज की मीटिंग थी जोकि काफी अच्छी हुई

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price