NEW DELHI : सत्यमेव जयतेः भाजपा की साजिश नाकाम, दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति लाने वाले सत्येंद्र जैन को मिली जमानत- आप

सत्यमेव जयतेः भाजपा की साजिश नाकाम, दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति लाने वाले सत्येंद्र जैन को मिली जमानत- आप

 

सत्येंद्र जैन के बनाए मोहल्ला क्लीनिक बंद करने और गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने उन्हें जेल में डाल दिया था- केजरीवाल

– दो साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद सत्येंद्र जैन को बेल मिली, जबकि इनके यहां कई-कई बार रेड हुई और एक पैसा नहीं मिला- केजरीवाल

– तानाशाह की तानाशाही को एक बार फिर तमाचा पड़ा है, झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को लंबे समय तक जेल में रखा गया- मनीष सिसोदिया

– मोदी जी और भाजपा को सत्येंद्र जैन के 873 दिन खराब करने के लिए उनसे और दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए- मनीष सिसोदिया

– आखिर सच्चाई की जीत हुई, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी- भगवंत मान

– सत्येंद्र जैन 873 दिन जेल में रहे, उनका 36 किलो वजन कम हो गया, फिर भी उनका हौसला नहीं टूटा, हम उनके जज्बे को सलाम करते हैं- संजय सिंह

– भाजपा ने दिल्ली के कामों को रोकने का गुनाह किया है, दिल्ली की जनता विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से उसका जवाब देगी- गोपाल राय

– सीएम आतिशी और राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने एक्स पर कहा, ‘‘सत्यमेव जयते’’

सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य क्रांति के जनक का नाम है, उन्होंने वर्ल्ड क्लास अस्पताल, मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं और मोहल्ला क्लीनिक दिया- राघव चड्ढा

– अब ‘‘आप’’ दिल्ली चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, सारे षड्यंत्रों के बावजूद सभी साथी बाहर आ गए – सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2024

दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति लाने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आखिकार शुक्रवार को कोर्ट ने जमानत दे दी। वह 873 दिन बाद जेल से बाहर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इसे सत्यमेव जयते बताते हुए कहा कि भाजपा की एक और साजिश नाकाम हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को भी दो साल से ज्यादा जेल में रहने के बाद बेल मिल गई। इनके यहां कई-कई बार रेड हुई। एक पैसा भी नहीं मिला। इनका कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए और दिल्ली के सभी लोगों का पूरा इलाज मुफ्त कर दिया। मोहल्ला क्लीनिक बंद करने और गरीबों का फ्री इलाज रोकने के लिए मोदी जी ने इन्हें जेल में डाल दिया, लेकिन भगवान हमारे साथ है। आज वह भी रिहा हो गए। सत्येन्द्र जैन का केस वरिष्ठ अधिवक्ता एन. हरिहरन, अधिवक्ता विवेक जैन और मोहम्मद इरशाद ने राउज एवेन्यू कोर्ट में मजबूती से रखा।

सत्येंद्र जैन ने पुराने सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया, मोहल्ला क्लीनिक बनाए, जिसकी वजह से दिल्ली को शानदार इलाज मिल रहा है- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि हमारे भाई और हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को कोर्ट से जमानत मिल गई है। सत्येंद्र जैन इस देश में मोहल्ला क्लीनिक की क्रांति के जनक हैं। सरकारी हेल्थ सिस्टम और लोकल से लेकर बड़े-बड़े शानदार अस्पतालों को शानदार बनाना असंभव तो नहीं था, लेकिन सत्येंद्र जैन से इसे संभव करके दिखाया। दिल्ली के लोगों को आज सत्येंद्र जैन की वजह से शानदार और नए अस्पताल मिले हैं। उनकी वजह से पुराने अस्पतालों का कायाकल्प हुआ है और मोहल्ला क्लीनिक जैसी इनोवेटिव चीज मिली है जिससे देश ही नहीं, दुनिया भर के लोग सीख ले रहे हैं। कई राज्यों में मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए हैं। यह सब सत्येंद्र जैन की देन है।

पूरे देश में लोग भाजपा से सवाल करने लगेंगे कि जब दिल्ली में अस्पताल ठीक हो सकते हैं तो गुजरात और उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं, इसलिए सत्येंद्र जैन को जेल में डाला- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन पूरी मेहनत से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे थे, लेकिन भाजपा को डर लगने लगा कि अगर अरविंद केजरीवाल की सरकार इसी तरह दिल्ली के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करती रही तो दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में लोग भाजपा से भी सवाल करने लगेंगे कि अगर अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन दिल्ली के अस्पतालों को ठीक कर सकते हैं, तो ये लोग गुजरात और उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को ठीक क्यों नहीं कर रहे हैं? इसलिए सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया। लेकिन कुछ नहीं मिला। भाजपा ने चार-चार बार उनके घर पर ईडी की रेड करवाई। लेकिन इसके बावजूद उनके घर से एक पैसा या कोई कागज नहीं मिला। एक षड़यंत्र के तहत झूठे आरोप में पीएमएलए लगाकर उन्हें जेल में रखा गया। यह भाजपा की बहुत बड़ी साजिश थी।

झूठे आरोप लगाकर हमें जेल में डालने के पीछे भाजपा का मुख्य मकसद केवल दिल्ली का काम रोकना था- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भाजपा की पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ है क्योंकि सत्येंद्र जैन के खिलाफ कुछ नहीं मिला है। आज कोर्ट ने खुद इस बात का संज्ञान लिया कि न जाने इस केस में अभी कितना समय और लगेगा क्योंकि यह कोई मामला है ही नहीं। केवल इधर-उधर से भानूमति का कुनबा जोड़-जोड़कर झूठा केस बना रखा है। आज मोदी जी और भाजपा को सत्येंद्र जैन से उनके इतने दिन खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्हें दिल्ली के लोगों से भी माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि सत्येंद्र जैन के जेल जाने से दिल्ली के अस्पतालों में तेजी से चल रहे कामों का नुकसान हुआ है। उनके जेल जाने से मोहल्ला क्लीनिकों में चल रहे कामों का नुकसान हुआ है। भाजपा ने झूठे आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन, मुझे, अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को जेल में डाला। इन सब मामलों में एक बात समान है कि किसी के यहां से कुछ नहीं मिला है। केवल भाजपा के झूठे आरोपों के चलते ईडी ने पकड़कर हमें जेल में डाला। मेरे, अरविंद केजरीवाल या संजय सिंह के घर से कुछ नहीं मिला, लेकिन फिर भी हमें जेल में डाल दिया। सत्येंद्र जैन के घर भी कुछ नहीं मिला था, लेकिन फिर भी उन्हें इतने समय तक जेल में डालकर रखा था। इसके पीछे इनका मकसद केवल दिल्ली के काम रोकना था।

हेल्थ सिस्टम को ठीक करने के मामले में सत्येंद्र जैन दिल्ली और देश के हीरो हैं, हम उनको लेने जेल जाएंगे- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं दिल्लीवालों से कहना चाहता हूं कि भाजपा काम रोकने का षड्यंत्र करती है। सबने देखा कि पिछले एक-डेढ़ साल में हमें जेल में डालकर दिल्ली के काम रोकने की कोशिश की। लेकिन पहले संजय सिंह बाहर आए, फिर मैं और अरविंद केजरीवाल बाहर आए। आज सत्येंद्र जैन भी बाहर आ गए हैं। अब दिल्ली के काम अच्छे से और बहुत तेजी से होंगे। सत्येंद्र जैन हम सबके हीरो हैं। हेल्थ सिस्टम की बात करें तो वह पूरी दिल्ली और देश के हीरो हैं। हम सब उनको लेने जेल जाएंगे। भाजपा ने हमें केवल इसलिए जेल में डाला क्योंकि जिस तरह अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरे नेतृत्व में दिल्ली में एक के बाद एक स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पानी के क्षेत्र में काम कर रहे थे, वह उसे रोकना चाहती थी। कुछ समय के लिए काम रुके, लेकिन इनकी साजिशें नाकाम हुईं।

मनीष सिसोदिया ने अपने एक्स हैंडल पर सत्यमेव जयते और देश का संविधान ज़िंदाबाद लिखते हुए कहा कि तानाशाह की तानाशाही को एक बार फिर तमाचा पड़ा है. झूठे और बेनुनियाद आरोप लगाकर सत्येंद्र जैन को इतने लंबे समय जेल में रखा गया। चार बार उनके घर पर रेड की। कुछ मिला नहीं फिर भी पीएमएलए का झूठा केस बनाकर उन्हें जेल में डालकर रखा गया। देश की न्यायपालिका को सच और न्याय का साथ देने के लिए धन्यवाद।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि सच्चाई की जीत हुई, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी। दो साल की गिरफ्तारी के बाद आखिरकार सत्य की जीत हुई।

सत्येंद्र जैन ने फ्री दवाइयों और मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है- संजय सिंह

‘‘आप’’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़ी खुशी की खबर है। सत्येंद्र जैन हमारे वो साथी हैं, जिन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक का मॉडल दिया, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हुई। उन्होंने फ्री दवाइयों का मॉडल दिया। साथ ही, उन्होंने स्वास्थय के लिए फरिश्ते स्कीम लागू की जो देश और दुनिया के लिए आज उदाहरण बन गई है। ऐसे व्यक्ति को इतनी यातनाएं जेल में दी गईं। उन्हें 873 दिन जेल में रखा गया। उनका 36 किलो वजन कम हो गया। मोदी जी ने जितने हथकंडे अपनाने थे, वो अपना लिए। लेकिन मैं सत्येंद्र जैन को जज्बे को सलाम और नमन करूंगा कि उनका हौंसला नहीं टूटा। यह आम आदमी पार्टी है। आंदोलन की भट्ठी से तपकर हम लोग निकले हैं। ये अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं। मोदी जी आप इनपर मुकदमा लिख सकते हैं, लाठियां चला सकते हैं, जेल में डाल सकते हैं, यातनाएं दे सकते हैं लेकिन हम लोगों को आप तोड़ नहीं पाओगे। आपकी सारें कोशिशें नाकाम होंगी।

विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता मोदी सरकार और बीजेपी से हिसाब जरूर लेगी- संजय सिंह

संजय सिंह ने आगे कहा कि मैं हृदय की गहराइयों से सत्येंद्र जैन और उनके परिवार को बधाई देता हूं। लेकिन दो साल से ज्यादा के वक्त में उनके परिवार और दिल्ली ने जो पीड़ा बर्दाश्त की है, उसका जिम्मेदार कौन है? इसका जवाब कौन देगा? उनके जीवन का बहुमूल्य समय जो दिल्ली की सेवा में लग सकते थे, वो जेल में बीते उनके 873 दिन कौन वापस करेगा? उनके परिवार को जो मानसिक प्रताड़ना हुई, उसे कौन वापस करेगा? उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता इन बातों का हिसाब मोदी सरकार और बीजेपी से जरूर लेगी। अरविंद केजरीवाल का कारवां और बढ़ रहा है व उनकी ताकत दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है। हमारे सारे साथी धीरे-धीरे जेल से बाहर आ चुके हैं। सत्येंद्र जैन को लेकर हम सबके मन में बहुत चिंता थी लेकिन आज उनको भी जमानत मिल गई है।

भाजपा पूरी तरह एक्सपोज हो गई है, उसने केजरीवाल सरकार के सभी कामों को ठप्प करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया- गोपाल राय

‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आज कोर्ट ने दिल्ली के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। इसके लिए मैं कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आज एक बड़ा निर्णय लिया है। भाजपा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के सभी कामों को ठप्प करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। सभी नेताओं पर फर्जी केस लगाकर उन्हें जेल पहुंचाया। आज हमारे सभी नेता जेल से बाहर आ चुके हैं, और दिल्ली के लोगों के काम को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। सत्येंद्र जैन की जमानत से हमारी ताकत और हौसला और बढ़ा है। हम और तेजी से अपने कामों को आगे बढ़ाएंगे। दिल्ली की जनता ने हमें काम करने का जो आदेश दिया है, उसे तेजी से पूरा करेंगे। आज भाजपा पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है। उनके सारे तिगड़म और षड़यंत्र फेल हो चुके हैं। इन्होंने दिल्ली के लोगों के कामों को रोकने का जो गुनाह किया है, दिल्ली के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से उसका जवाब देंगे।

गोपाल राय ने कहा कि भाजपा ने उठाकर जेल में तो डाल दिया था लेकिन वो आज तक कोर्ट के सामने कोई सबूत नहीं पेश कर पाई। अब हम जनता की अदालत में जा रहे हैं। उस अदालत में जनता अपने वोट की ताकत से अपना फैसला सुनाएगी और भाजपा ने दिल्ली के काम रोकने का जो गुनाह किया है उसे भी सजा देगी।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत पर मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, ‘‘सत्यमेव जयते।’’

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि आखिरकार, सच जीत गया। माननीय अदालत से ‘‘आप’’ नेता सत्येंद्र जैन जी को जमानत मिली। सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य क्रांति के जनक का नाम है, जिसने दिल्ली वालों को वर्ल्ड क्लास अस्पताल दिए, मुफ़्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी, मोहल्ला क्लीनिक दिए। इस फैसले के लिए ईश्वर और माननीय न्यायालय का शुक्रिया।

वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा, ‘‘चलिए अब आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सारे षड्यंत्रों के बावजूद सभी साथी बाहर आ गए। सत्यमेव जयते।

‘आप’ नेता जस्मीन शाह ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार न्याय मिला। सत्येंद्र जैन और उनके परिवार ने पिछले दो सालों में ईडी की प्रताड़ना में जो कुछ सहा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इन सबके बावजूद उन्होंने भाजपा के साथ कोई ‘सौदा’ नहीं किया और कष्ट सहने का रास्ता चुना। क्योंकि उन्हें पता था कि वह ईमानदार हैं।यही है आम आदमी पार्टी।

 

 

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price