NEW DELHI : बाल्मीकि समाज के लिए बड़ी खुशखबरी, पंजाब की ‘‘आप’’ सरकार ने अमृतसर में बनाया भगवान बाल्मीकि का भव्य म्यूजियम- केजरीवाल

बाल्मीकि समाज के लिए बड़ी खुशखबरी, पंजाब की ‘‘आप’’ सरकार ने अमृतसर में बनाया भगवान बाल्मीकि का भव्य म्यूजियम- केजरीवाल

म्यूजियम में विश्व की सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर थ्री डी व फोर डी में बाल्मीकि के पूरे जीवन का चित्रण दर्शाया गया है- केजरीवाल

– सभी लोगों को अपने बच्चों के साथ म्यूजियम देखने जरूर जाना चाहिए, ताकि भगवान बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा ले सकें- केजरीवाल

– एमसीडी में ‘‘आप’’ की सरकार ने पिछले दो साल में 8500 से ज्यादा कच्चे सफाईकर्मियों की नौकरी पककी की है, जबकि पहले 1000-1200 कर्मचारी ही पक्के किए गए- केजरीवाल

– पहले सफाईकर्मियों को 8 से 10 महीने तक सैलरी नहीं मिलती थी, धरने देने पड़ते थे, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद सबको समय से सैलरी मिल रही है- केजरीवाल

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2024

पूरे देश के बाल्मीकि समाज के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पंजाब की ‘‘आप’’ सरकार ने अमृतसर में बाल्मीकि समाज के मार्ग दर्शक भगवान बाल्मीकि का भव्य म्यूजियम बनाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस म्यूजियम में विश्व की सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर थ्री डी व फोर डी में भगवान बाल्मीकि के पूरे जीवन का चित्रण दर्शाया गया है, जिसे देखकर आप अभिभूत हो जाएंगे। इस शानदार म्यूजियम के लिए मैं देशवासियों को बधाई देना चाहता हूं। साथ ही सभी लोगों को अपने बच्चों के साथ म्यूजियम देखने जरूर जाना चाहिए, ताकि भगवान बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा ले सकें।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि गुरुवार को भगवान बाल्मीकि का प्रकटोत्सव दिवस था। इस अवसर पर आप सब लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई। भगवान वाल्मीकि को मानवता के सबसे बड़े कवि का दर्जा दिया गया है। उन्होंने महान ग्रंथ ‘रामायण’ की रचना की थी, जिसने हमारे देश व पूरी दुनिया को सदियों से दिशा दिखाई है। भगवान राम व भगवान बाल्मीकि के जीवन से हम लोग प्रेरणा लेते हैं। इस अवसर पर मैं आप लोगों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी देना चाहता हूं। अमृतसर में भगवान बाल्मीकि का एक बहुत बड़ा मंदिर है। कहा जाता है कि वहां पर भगवान बाल्मीकि रहे थे। उसी स्थान पर उन्होंने रामायण की रचना की थी। वहां पर माता सीता भी रही थीं और वहीं पर लव-कुश का जन्म हुआ था व उनका बचपन गुजरा था।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उस स्थान पर भगवान बाल्मीकि का एक बहुत बड़ा मंदिर है। उस मंदिर में पंजाब की आप की सरकार ने भगवान बाल्मीकि के जीवन पर एक शानदार म्यूजियम बनाया है। जहां पर विश्व की सबसे आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके थ्री डी और फोर डी में उनके पूरे जीवन का चित्रण दर्शाया गया है, जिसे देखकर आप अभिभूत हो जाएंगे। इस शानदार म्यूजियम के लिए मैं देशवासियों को बधाई देना चाहता हूं। आप सब लोग उस म्यूजियम को देखने जरूर जाइएगा। खासकर अपने बच्चों को साथ लेकर जाना। ताकि बच्चे भगवान बाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा ले सकें। हम सब लोगों को तो प्रेरणा मिलती है बच्चों को भी उनके जीवन के बारे में पता होना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा है कि जब से दिल्ली नगर निगम में ‘आप’ की सरकार बनी है हमने बाल्मीकि समाज के लोगों के लिए काफी काम किया है। हमारे जो सफाईकर्मचारी भाई हैं, दो दिन पहले हमने लगभग 600 कर्मचारियों को पक्का किया। और पिछले दो साल में 8500 से ज्यादा कच्चे सफाई कर्मचारियों को हम पक्का कर चुके हैं। मुझे बताया गया है कि हमारी सरकार से पहले पांच साल में मात्र 1000 से 1200 कर्मचारियों को पक्का किया गया था।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एमसीडी में हमारी सरकार बनने से पहले हमारे सफाई कर्मचारी भाइयों को अपनी तनख्वाह लेने के लिए धरने-प्रदर्शन करने पड़ते थे। उन्हें 8-8, 10-10 महीने तक तनख्वाह नहीं मिलती थी। एक गरीब आदमी का घर कैसे चलेगा। इनके पास सेविंग्स भी नहीं है। महीने में जो तनख्वाह आती है, वो उसी महीने खाने-पीने और बच्चों की पढ़ाई में खर्च हो जाती है। अगले महीने अगर तनख्वाह नहीं आई तो किसी का घर कैसे चल सकता है? और अगर 8-8 महीने तनख्वाह ना आए तो घर कैसे चल सकता है? पिछले दो साल में जब से हमारी सरकार बनी है हर महीने के पहले हफ्ते में आपकी तनख्वाह आपके अकाउंट में जमा हो जाती है। मुझे बाल्मीकि समाज के कई भाई मिलते हैं, वो इतना आर्शीवाद देते हैं कि आपने ये सबसे बड़ा काम किया है कि हर महीने हमें तनख्वाह वक्त पर मिलने लग गई। हमें ना केवल सम्मान मिला है। लेकिन घर का खर्चा भी ठीक से चलने लगा है। पहले हम अपनी तनख्वाह के लिए सड़कों पर धरने प्रदर्शन करते थे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आपकी सेवा में लगे हुए हैं। आप लोग देख रहे हैं कि कितनी कठिनाइयां और बाधाएं आ रही हैं। आप लोग देख रहे हैं कि हमारे ऊपर कितने अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन मुझे इस सब की चिंता नहीं है। बस आपका प्यार, विश्वास और आर्शीवाद बना रहे, मैं यही भगवान बाल्मीकि और भगवान राम से प्रार्थना करता हूं।

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price