NEW DELHI : पहली पदयात्रा में बोले केजरीवाल, ‘‘दिल्ली की चाभी जनता के हाथ, बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य की मुफ्त सुविधाएं जारी रखने के लिए ‘‘आप’’ को जीताना है’

पहली पदयात्रा में बोले केजरीवाल, ‘‘दिल्ली की चाभी जनता के हाथ, बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य की मुफ्त सुविधाएं जारी रखने के लिए ‘‘आप’’ को जीताना है’

पहली पदयात्रा में बोले केजरीवाल, ‘‘दिल्ली की चाभी जनता के हाथ, बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य की मुफ्त सुविधाएं जारी रखने के लिए ‘‘आप’’ को जीताना है’’

– भाजपा आ गई तो दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं की बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा बंद कर देगी- केजरीवाल

– जब किसी तरह दिल्ली के काम भाजपा नहीं रोक सकी तो मुझे जेल भेज कर दिल्लीवालों को परेशान किया- केजरीवाल

– इनसे 22 राज्यों की जनता पूछ रही, तुम क्यों नहीं दिल्ली जैसी सुविधाएं देते, लोग सवाल न पूछ सकें इसलिए दिल्ली में हमने जो 10 साल में किया, उसे बर्बाद कर रहे- केजरीवाल

– खिचड़ीपुर में आयोजित पदयात्रा में उमड़ा जन सैलाब, समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का फूल-मालाओं से किया भव्य स्वागत

पदयात्रा में मनीष सिसोदिया ने जनता के साथ लगाए ‘भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल और झाड़ू निशान’ के नारे

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2024

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ खिचड़ीपुर में पहली पदयात्रा की। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और उनका व मनीष सिसोदिया का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं, मनीष सिसोदिया ने जनता के साथ ‘भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल और झाड़ू निशान’ के जमकर नारे लगाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की चाभी जनता के हाथ में है। मेरी अपील है कि आप दिल्ली में मिल रही बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं की बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा समेत सारी सुविधाएं जारी रखने के लिए आम आदमी पार्टी को जीताएं। अगर गलती से भी भाजपा आ गई तो ये लोग सारी सुविधाएं बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि अब इनसे 22 राज्यों की जनता भी पूछ रही कि तुम क्यों नहीं मुफ्त सुविधाएं देते हो। देश के लोग सवाल न पूछ सकें, इसलिए दिल्ली में हमने जो 10 साल में काम किया, उसे ये बर्बाद कर रहे हैं।

खिचड़ीपुर में आयोजित की पदयात्रा के दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में इन लोगों ने हमें और दिल्लीवालों को बहुत तंग किया है। महीने-दो महीने पहले ही मैं और मनीष सिसोदिया, दोनों जेल से छूटकर बाहर आए हैं। हमारा कसूर क्या है? दस साल से दिल्ली में हमारी सरकार है, तब से इन लोगों ने दिल्ली के काम रोकने के लिए अपनी एड़ी-चोटी का पूरा ज़ोर लगा लिया। जो काम मैंने दिल्ली में किए हैं, वो काम भारत में पिछले 75 साल में कभी नहीं हुए। मैंने दिल्ली में लोगों की बिजली फ्री और 24 घंटे कर दी है। बच्चों के स्कूल अच्छे हो गए। मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहा है। महिलाओं को बस का मुफ्त सफर मिल रहा है। बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा मिलती है। आज तक कभी ऐसे काम नहीं हुए। आज गुजरात, हरियाणा समेत जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां के लोग उनसे कह रहे हैं कि केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली फ्री कर दी तो तुम भी करो। इस पर इन लोगों के पास कोई जवाब नहीं था। इसलिए इन्होंने यह प्लानिंग की कि दिल्ली के सारे काम रोक दिए जाएं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले इन्होंने एलजी के जरिए काम रुकवाने की कोशिश की, लेकिन मैंने आपका एक भी काम नहीं रुकने दिया और दिल्ली के सारे काम चलते रहे। फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। मैं पांच महीने जेल में था। अभी छूट कर आया, तो पता चला कि पीछे से इन लोगों ने आपको बहुत तंग किया है। कभी कहीं सीवर की दिक्कत आ रही है, कहीं पीने के पानी की समस्या आ रही है, तो कहीं कूड़े की दिक्कत आ रही है। मैं सारी चीजें ठीक करा दूंगा। अब आपका केजरीवाल आ गया है। दिल्ली में कई जगह सड़कें टूटी हुई थीं। लेकिन आज पूरी दिल्ली में सड़कों की मरम्मत चालू हो गई है। बाकी चीजों पर भी काम कर रहा हूं। मैं आपके सारे काम करा दूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब इनकी कोई भी साजिश नहीं चली तो अब इन्होंने प्लानिंग की है कि कुछ भी करके दिल्ली जीतो। अगर आपने इन्हें वोट दे दिया, तो सबसे पहले ये आपकी फ्री बिजली बंद करेंगे। सब जानते हैं कि हमारी सरकार के आने से पहले दिल्ली में आठ-आठ घंटे के पावर कट लगते थे। लेकिन अब नहीं जाती है। दिल्ली में सभी को 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है। उत्तर प्रदेश में बहुत बिजली जाती है। ये अपने राज्यों की तरह दिल्ली का भी वही बुरा हाल कर देंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि चाबी दिल्ली की जनता के हाथ में है। झाड़ू पर वोट देना है। अगर किसी भी तरह भाजपा आ गई तो ये आपके सारे काम बंद कर देगी। ये दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक, फ्री दवाइयां, फ्री इलाज और महिलाओं की फ्री बस यात्रा सब बंद कर देंगे। इन 10 सालों में बड़ी मुश्किल से हम सबने मिलकर यह सारे काम किए हैं। अब इन कामों और दिल्ली को बचाने की जिम्मेदारी दिल्ली के लोगों की है।

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम लोग तो पदयात्रा करने निकले थे लेकिन (लोगों की संख्या को देखते हुए) अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये तो पूरी जनसभा हो गई है। यहां मौजूद बहनें कह रही हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत दुआएं मांगी इसलिए वो जेल से बाहर आ गए हैं। जनता ने बहुत दुआएं मांगी हैं और बहुत लड़ाई की है।

केजरीवाल के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

बुधवार को मनीष सिसोदिया के साथ खिचड़ीपुर में पद यात्रा करने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्वागत में लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने फूल माला और सांस्कृतिक टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया। केजरीवाल से मिलने के लिए सड़कों और दुकानों पर भारी भीड़ जमा थी, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और स्थानीय विधायक समेत अन्य नेताओं के साथ सड़क पर पैदल चलते हुए आगे बढ़कर सबसे मिल रहे थे। उन्होंने दुकानदारों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से मुलाकात की। कई लोग अपने घरों की छत और बाल्कनी पर खड़ें होकर स्वागत कर रहे थे, केजरीवाल ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

दिल्लीवालों ने अपने बेटे केजरीवाल पर खूब लुटाया प्यार

 

काफी समय बाद अरविंद केजरीवाल को अपने बीच पाकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से उन पर अपना प्यार जताया। इस दौरान कुछ लोगों ने केजरीवाल को भगवान बुद्ध की तस्वीर भेंट की। कई युवाओं और बच्चो ने सेल्फी ली। कई लोग उनके गले मिले। बुजुर्गों ने केजरीवाल और सिसोदिया के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और केजरीवाल ने भी उनका हालचाल जाना। कई नन्हें बच्चे भी केजरीवाल से मिलने आए थे, जिसे उन्होंने प्यार से पुचकारते हुए आशीर्वाद दिया। कुछ स्कूली बच्चे अपने हाथ से ‘ईमानदारी की है मिलाल हमारा अपना केजरीवाल’ के पोस्टर लिए भी नजर आए।

जनता के नाम लिखी केजरीवाल की चिट्ठी भी बांटी

बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में जन संपर्क अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत उन्होंने दिल्ली की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है, जिसे पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएंगे और अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के पीछे भाजपा की शासित का सच बताएंगे। इस चिट्ठी को मनीष सिसोदिया की पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने बांटी और जनता ने भी उसे हाथों-हाथ लिया।

 

 

 

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price