जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुमित मेहरडा ने पुलिस अधिकारियों की ली क्राइम मीटिंग, जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की समीक्षा सहित अन्य मामलों में दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं जिले में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सुमित मेहरडा ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में क्राइम मीटिंग कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग के दौरान
जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की, इसके साथ ही पोक्सो सहित महिलाओं के साथ होने वाले अन्य गंभीर श्रेणी के अपराधों की समीक्षा कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए| सभी थानाधिकरियो को रात्रि गश्ती पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने का निर्देश दिये है।
इसके साथ भी उन्होंने जिले में अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीली पदार्थों के कारोबार तथा अवैध कार्यों को करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है| हत्या के प्रयास व फायरिंग के मामलों की समीक्षा कर वांछित चल रहे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है| पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्य लंबित मामलों पर कार्रवाई और तेज करने, वांछित इनामी एवं अन्य अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है| प्रतिबंधित चम्बल बजरी सहित संगठित अपराधों की रोकथाम में और अधिक प्रभावी कार्रवाई, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है| गुमशुदा व्यक्तियों और बच्चों की दस्तयाबी के लिए हर संभव प्रयास करने, सम्पत्ति संबंधी अपराधो की भी समीक्षा की गई| इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा सहित सभी थानों के थानाधिकारीगण उपस्थित रहें|