राजकीय राजाबेटी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में महिलाओं एवं किशोरियों की रक्ताल्पता के लिए लगाया जाएगा निःशुल्क आयुर्वेदिक कैम्प

राजकीय राजाबेटी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में महिलाओं एवं किशोरियों की रक्ताल्पता के लिए लगाया जाएगा निःशुल्क आयुर्वेदिक कैम्प

राजकीय राजाबेटी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में महिलाओं एवं किशोरियों की रक्ताल्पता के लिए लगाया जाएगा निःशुल्क आयुर्वेदिक कैम्प:-
राजा बेटी राजकीय जिला चिकित्सालय धौलपुर में 9 अक्टूबर दिन बुधवार को महिलाओं एवं 13 से लेकर 20 वर्ष तक की किशोरियों में खून की कमी के लिए निशुल्क आयुर्वैदिक कैंप प्रातः 9:00 से 3:00 बजे तक लगाया जाएगा आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी डॉक्टर गुरप्रीत द्वारा बताया गया कि स्त्रियों एवं किशोरियों से संबंधित बीमारियों की निशुल्क जाँच एवं औषधी वितरण की जायेगी।\

महावारी का नियमित न होना अधिकतर महिलाओं में या तो महावारी समय से पहले आ जाती है या फिर समय पर आती ही नहीं है या खुलकर नहीं आती है ,रक्तअल्पता या एनीमिया
यह आधुनिक दौर में किशोरियों में पाई जाने वाली एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। किशोरियों में एनीमिया के लक्षण आगे चलकर पूरे गर्भकाल एवं प्रसव के दौरान कई जटिलताएं पैदा कर सकते हैं। नवजात शिशु को विकट स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
राजा राजा बेटी राजकीय जिला चिकित्सालय धौलपुर के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रज्ञादीप वर्मा एवं आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी डॉ गुरप्रीत तथा समस्त जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के वरिष्ठ कंपाउंडरो की टीम द्वारा महिलाओं एवं किशोरों से अपील की जाती है कि 9 अक्टूबर को निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप में अवश्य पधारे यह कैंप डाबर कंपनी के सौजन्य से लगाया जा रहा है

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price