Kolkata : रविवार सुबह सात बजे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में दुष्कृति तांडव छिड़ गया

रविवार सुबह सात बजे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में दुष्कृति तांडव छिड़ गया

बेबी चक्रवर्ती :कोलकाता:- इस बार कोलकाता के एसएसकेएम हॉस्पिटल में हिंसा-रेप. रविवार की सुबह सात बजे एसएसकेएम अस्पताल परिसर में अचानक कई लोग हॉकी स्टिक और विकेट लेकर घुस गये. अस्पताल परिसर में एक मरीज के परिजन की जमकर पिटाई कर दी गयी. आरोप है कि पुलिस ने मौके पर रहते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की. रविवार की सुबह 15 से 20 लोगों का एक समूह बाइक लेकर एसएसकेएम अस्पताल परिसर में घुस गया. युवकों के हाथों में हॉकी स्टिक और विकेट थे। उस समय एक मरीज का रिश्तेदार अस्पताल की ट्रॉमा केयर यूनिट के बाहर था। अचानक कुछ युवकों ने मरीज के रिश्तेदार को खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया. सिलसिलेवार वार कर सौरव मोदक नाम के शख्स का सिर उड़ा दिया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बदमाशों के दो गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण हुई है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरीज के रिश्तेदार की अचानक पिटाई क्यों की गयी. खून से लथपथ युवक को एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर यूनिट में ले जाया गया। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा.

 

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price