NEW DELHI : दिल्ली में महिला डॉक्टर का यौन शोषण करने वाले एमएस की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहुंचे ‘‘आप’’ महिला प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले एलजी

दिल्ली में महिला डॉक्टर का यौन शोषण करने वाले एमएस की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहुंचे ‘‘आप’’ महिला प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले एलजी

दिल्ली में महिला डॉक्टर का यौन शोषण करने वाले एमएस की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहुंचे ‘‘आप’’ महिला प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले एलजी

– एलजी साहब पूरी तरह से महिला विरोधी हैं और उन्हें महिलाओं को अपमानित करने में मजा आता है- राखी बिड़लान

– हम एलजी निवास के बाहर घंटों खड़े रहे, लेकिन हमसे कोई मिलने नहीं आया और न तो किसी ने इस मामले में कोई जानकारी ही दी- राखी बिड़लान

– सरकारी अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर का बीते एक साल से शोषण हो रहा है, उसकी गुहार सुनने के बजाय उसका तबादला कर दिया गया- राखी बिड़लान

– केंद्रीय गृहमंत्री और एलजी साहब को शर्म आनी चाहिए, वह दिल्ली में कोलकाता जैसी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं- राखी बिड़लान

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर 2024

दिल्ली में महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण करने वाले मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एमएस) पर एफआईआर और उसकी गिरफ़्तारी की मांग लेकर दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान के नेतृत्व में ‘‘आप’’ का महिला प्रतिनिधिमंडल रविवार को एलजी से मिलने पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की। राखी बिड़लान ने कहा कि एलजी साहब पूरी तरह से महिला विरोधी हैं, उन्हें महिलाओं को अपमानित करने में मजा आता है। इसीलिए उन्होंने चुनी हुई महिला प्रतिनिधियों से मुलाकात नहीं की, जबकि हमने पहले ही आने की सूचना दे दी थी। हम एलजी निवास के बाहर घंटों खड़े रहे, लेकिन हमसे मिलने कोई नहीं आया। महिला डॉक्टर का बीते एक साल से शोषण हो रहा है। उसकी गुहार सुनने के बजाय उसका तबादला कर दिया गया। इस दौरान विधायक धनवती चंदेला, प्रीति तोमर, वंदना कुमारी, भावना गौड़ के साथ आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद मौजूद रहीं।

दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने कहा कि यह बहुत शर्म और हैरानी की बात है कि आज दिल्ली की चुनी हुई महिला प्रतिनिधि एलजी साहब को पहले से सूचना देकर उनके आवास पर मिलने पहुंची। हम समझ सकते हैं कि एलजी साहब कहीं और व्यस्त रहे होंगे, लेकिन उनके पास बहुत बड़ा स्टाफ है, उनसे कोई भी मुलाकात कर सकता था। हम एलजी निवास के बाहर कई घंटे से खड़े हैं लेकिन किसी ने भी हमसे कोई बात नहीं की। किसी ने यह भी नहीं पूछा कि किस मुद्दे को लेकर महिला प्रतिनिधि आई हुई हैं। जिस मुद्दे को लेकर हम आए हैं, उससे संबंधित क्या उनके पास कोई ठोस जानकारी है या फिर जवाब है। ऐसा कोई वार्तालाप नहीं हुआ।

राखी बिड़लान ने कहा कि राज निवास पर जाकर यह समझ आया कि एलजी साहब महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। एलजी साहब पूरी तरह से महिला विरोधी हैं और महिलाओं को अपमानित करने में उन्हें मजा आता है। बीते एक साल से दिल्ली के सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। वह महिला लगातार अधिकारियों से संपर्क करने और स्वास्थ्य सचिव से बात करने का प्रयास कर रही थी, लेकिन न उनकी गुहार सुनी गई और न शिकायत ली गई। अलबत्ता उस महिला को न सिर्फ प्रताड़ित किया गया, बल्कि उनका डिमोशन कर दिया गया और उसका किसी दूसरे अस्पताल में तबादला कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि आज जब हम पीड़ित महिला डॉक्टर की आवाज बुलंद करने, हिम्मत बढ़ाने और दुर्व्यवाहर करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचे तो हमें रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। क्या हम आतंकवादी या बाहुबली लगते हैं। हमने एलजी हाउस के बाहर गेट पर खड़े होकर मिलने का अनुरोध करते रहे, लेकिन इतने गंभीर विषय पर कोई मिलने नहीं आया। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय गृहमंत्री के अधीन आती है। दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था एलजी साहब संभालते हैं। लेकिन वह इतने गंभीर विषय पर दरबाजा बंद कर अंदर खुशी मना रहे हैं और चुनी हुई महिला प्रतिनिधि गेट के बाहर उनसे मिलने का इंतजार करती रही, लेकिन हमसे मिलने कोई भी नहीं आया।

राखी बिड़लान ने कहा कि एलजी हाउस के कर्मचारियों द्वारा महिला प्रतिनिधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। हम अपना पत्र रविवार को सुबह 10ः40 बजे एलजी साहब को भेज दिया था। हमारे उसी पत्र को एक स्टेनो स्तर के अधिकारी ने वापस सौंप दिया। केंद्रीय गृहमंत्री और एलजी साहब को शर्म आनी चाहिए कि दिल्ली में कोलकाता जैसी घटना होने का इंतजार किया जा रहा है। एक साल से पीड़ित डॉक्टर को प्रताड़ित किया जा रहा है। उसको धमकियां दी जा रही है। आज इन्होंने चुनी हुई महिला प्रतिनिधियों के पीछे पुलिस तो लगा दी, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी और न तो कोई आश्वासन ही दिया। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली की जनता द्वारा चुनी हुई महिला प्रतिनिधि एक महिला डॉक्टर की आवाज उठाने के लिए एलजी हाउस के बाहर घंटे भर से इंजतार कर रहे हैं तो एक समान्य महिला की पुलिस कितनी सुनती होगी?

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price