धौलपुर में पिछले एक माह में अवैध कार्यों की गतिविधियों रोकथाम इनामी बदमाशों की धरपकड़ में लगातार की कार्यवाही लगातार की जा रही है
वैध शराब की धरपकड़ अभियान में 27 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 1881 अवैध देशी शराब के पब्बे 170 वीयर की बोतल 158 अंग्रेजी शराब के पव्वे 10 लीटर हटथकड शराब की जप्त
जिले में अवैध खनन/निर्गमन /भंडारण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 19 प्रकरण दर्ज कर 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 26 वाहनों से करीब 137 टन अवैधबजरी एवं पत्थर को किया जप्त
अवैध हथियार की धर पकड़ में जिला पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए 5 अवैध हथियार मय 5 करतूस किए जप्त
इनामी बदमाशों की धरपकड़ अभियान में 9 इनामी बदमाशों को किया गया गिरफ्तार पिछले 8 माह में 109 इनामी बदमाश किए गए गिरफ्तार इनामी बदमाशों की धर पकड़ में शतक लगा चुके हैं एसपी
25 हजार के शातिर इनामी बदमाश महेश ठाकुर नगला दरवेशा को एजीटीएफ की सूचना पर जिला पुलिस द्वारा हाजीपुर बिहार से किया गिरफ्तार
पिछले दिनों जिले में हुई भारी बारिश और जल भराव से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में धौलपुर पुलिस आमजन की सहायता में बड़ी मुस्तैदी से जुटी रही
महिला एवं बालिकाओं के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण भी पुलिस लाइन में चालू कराया है निशुल्क,
साथ ही जिले के तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए हर शुक्रवार को डीएम एसपी इंटरेक्शन कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें जिले के छात्रों को मोटिवेट किया जाता है और उन्हें पढ़ाई के टिप्स सिखाए जाते हैं और अब जिले में रह रहे बुजुर्गों का भी सहारा बनेगी धौलपुर पुलिस पुलिस अधीक्षक ने सभी बीट प्रभारियों को निर्देश देकर क्षेत्र में रह रहे बुजुर्ग दंपति और अकेले बुजुर्ग रह रहे हैं उनके लिए अभियान संबल चलाया है जिसके तहत बीट प्रभारीयों द्वारा बुजुर्गों का डाटा तैयार किया जा रहा है और समय-समय पर घर जाकर उनके कुशल क्षेम पूछेंगे जिससे बुजुर्ग किसी भी ठगी के शिकार ना हो और उनकी देखभाल भी हो सके।