जांच के लिए सीबीआई संदीप घोष को विदेश ले जा सकती है
बेबी चक्रवर्ती :कोलकाता:- आरजी कर मामले में गिरफ्तार किये गये संदीप घोष से केंद्रीय जांच एजेंसी कई और जानकारियां जानना चाहती है. हालांकि उनका पहले ही पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है लेकिन खबरें हैं कि उन्हें लेकर कई तरह के संदेह हैं. और ऐसे में सीबीआई ने उन्हें गुजरात ले जाने की पहल की. आखिरकार इस संबंध में कोर्ट से हरी झंडी मिल गई.
सूत्रों के मुताबिक, इसी दिन सीबीआई ने कोर्ट में संदीप घोष के नार्को टेस्ट को लेकर अर्जी दाखिल की. और उसी के तहत कोर्ट ने हरी झंडी दे दी. मालूम हो कि इस मामले में 23 सितंबर की तारीख तय की गई है. हालांकि, नार्को टेस्ट के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी असल सच्चाई का पता लगा पाती है या नहीं, इस पर सभी की नजर रहेगी.