दिल्ली के स्टार्टअप एक्सपो एंड समिट 2024 बिज़्ज ऑप द्वारा दिल्ली के इरोस होटल में आयोजित किया गया
भारत मे बढ़ते स्टार्टअप कल्चर और इनोवेशन माइंडसेट को बढ़ावा देने ले लिए राजधानी दिल्ली के स्टार्टअप एक्सपो एंड समिट 2024 बिज़्ज ऑप द्वारा दिल्ली के इरोस होटल में आयोजित किया गया ।
इस समिट का उद्देश्य स्टार्टअप बिज़नेस को इन्वेस्टर दिलाना, लाइव पिचिंग करना, एक्सहिबिशन लगाना, साथ ही साथ अवॉर्ड्स देकर समान्नित करना और उनके कार्यो को प्रोत्साहित करना है । कार्यक्रम का आयोजन फेवफेयर्स द्वारा किया गया, जिसके संस्थापक अरुणजी ने स्टार्टअप्स को मंच देने का सफल प्रयास किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूनम ढिल्लों, एक्टर एंड पॉलिटिशियन शामिल हुई , वही कई विशिष्ट अतिथि जैसे मदन लाल MLA कस्तूरबा नगर, प्रवीण कुमार MLA जंगपुरा, सुभाष मल्होत्रा ,पूर्व पार्षद जंगपुरा , नरेश मुदगल, जाया दीदी आदि गणमान्य अतिथि मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से स्टार्टअप और इन्वेस्टर्स द्वारा हिस्सा लिया गया । कार्यक्रम में एक्सीलेंस अवॉर्ड 2024 कार्यक्रम भी हुआ जिसमें विभिन्न विशिष्ट प्रतिभागियों को पूनम ढिल्लों द्वारा समान्नित किया गया । साथ ही साथ एक्सहिबिशन स्टॉल भी लगाए गए जिसमे हेवेन्डेक्ससा और केंनिस्ट जैसी कई अन्य कम्पनियों ने स्टाल लगाए और प्रदर्शनी में लोगो की रुचि भी देखने को मिली ।
कार्यक्रम का उद्देश्य भारत मे बढ़ते स्टार्टअप कल्चर को प्रोत्साहन देना है । इस तरह के कार्यक्रम के लिए आयोजिका द्वारा पिछले 10 वर्षों से स्टार्टअप्स के साथ काम करने का अनुभव भी है ।