माझी माटी को लेकर मां बाप बेटी ने खेती किसानी की जगह क्या कर दिया,बेटी फिल्म लाइन में,करोड़ की संपत्ति कोरोना के बाद बेटी ने संभाला, ऐसे मां-बाप कहां मिलते हैं
माझी माटी को लेकर मां बाप बेटी ने खेती किसानी की जगह क्या कर दिया,बेटी फिल्म लाइन में,करोड़ की संपत्ति कोरोना के बाद बेटी ने संभाला, ऐसे मां-बाप कहां मिलते हैं, गांव में नेचुरल तरीका जीने का तरीका….
वर्धा से 10 किलोमीटर दूर नेचुरल वातावरण एक बार जाकर जरूर देखें बस यही हम बोल सकते हैं जिंदगी हो तो ऐसी जो,पुरानी यादों को ताजा कर पाए,
आज की दौड़ भाग जिंदगी में हर इंसान सुकून पाना चाहता है,और वह सुकून अब बड़ी-बड़ी सिटीयों में नहीं रहा,वह अब जंगलों में चला गया,जिसे फार्म हाउस कहेंगे जहां अपनापन महसूस होता है,घर जैसा खाना मिलता है घर जैसा सोना होता है घर जैसा रहना होता है जंगलों की दुनिया का एक अलग ही नाम,माझी माटी के नाम से खूबसूरत गार्डन स्विमिंग पूल और अपनापन महसूस करने वाली हर चीज,जहां आप सुकून से जिंदगी को की कुछ पल,कुछ दिन आप यहां बिता सकते हैं वर्धा से थोड़ी दूरी पर भोगांव नाम का एक छोटा सा गांव जिसमें खूबसूरत गार्डन से लेकर हर चीज को दिखाया गया है,आईए देखते हैं एक खास रिपोर्ट जो दुनिया से हटके शांत एरिया में है ,बस यह छोटा सा फार्म हाउस जिसमें हर चीज की सुविधा उपलब्ध है .