अयोध्या में भाव राम मंदिर का निर्माण कार्य एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो गई प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुख्य यजमान अनिल मिश्र और डोमराजा अनिल चौधरी मौजूद थे। मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा पूरी हुई। अब जल्द ही मंदिर के द्वार सभी भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे और 23 जनवरी से आम जनता भी भगवान के दर्शन कर सकेंगे।फूलों से सजी अयोध्याजी में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा देखते ही बन रही है. सांस्कृतिक नृत्य और वादन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर प्रदेश के साथ-साथ देश भर की परंपराओं और कला का समागम हो रहा है. हर तरफ भगवान राम के भजन सुनने को मिल रहे हैं. सोमवार शाम को भव्य दीपोत्सव की तैयारी है. ऐसा लग रहा है मानों रघुनंदन के अभिनंदन के लिए पूरा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया है. जनवरी में ही दीपावली का अहसान हो रहा है. शबरी के, केवट के, दमितों और वंचितों के, सबके श्रीराम आ रहे हैं
Ayodhya : अयोध्या में भाव राम मंदिर का निर्माण कार्य एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो गई
- January 23, 2024
- 11:08 am