आज 16 जनवरी 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सागौर उमरेह तहसील बाड़ी में संस्था प्रधान श्रीमती भावना मीणा निवासी उमरेह व श्रीमती पूनम गोयल निवासी धीमरी के सहयोग से कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं एवं गरीब बच्चों को करीब 100 गर्म स्वेटर वितरित किए गए। बच्चों को गर्म स्वेटर प्राप्त होते ही उत्साह एवं खुशी का माहौल देखने को मिला। वितरण के समय श्री होतम सिंह रावत, मिजाजी लाल मीणा , विजय गोयल सीमा मीणा अध्यापिका एवं एसएमसी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित हुए जिनके नाम बद्री प्रसाद नेताजी लालपति मीणा नवलसिंह मीणा करण सिंह मीणा राम सिंह मीणा भारत लाल मीणा शिवराम मीणा आदि उपस्थित रहे संस्था प्रधान श्रीमती भावना मीणा द्वारा बच्चों को शीतकालीन मौसम में बचाव के उपाय एवं स्वस्थ रहने के लिए विचार रखे एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Dholpur:विद्यालय स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को बांटे गर्म स्वेटर
- January 16, 2024
- 12:11 pm
Bharatnewstv_1
What does "money" mean to you?