Rajgarh : राजगढ़ पुलिस की सफल कार्यवाही, गल्ला व्यापारी की दुकान से पेटी चुराने वाले 04 चोरों को किया गिरफ्तार,

राजगढ़ पुलिस की सफल कार्यवाही, गल्ला व्यापारी की दुकान से पेटी चुराने वाले 04 चोरों को किया गिरफ्तार, कुल 02 लाख, 96 हजार, 900 रुपए का मशरूका बरामद
एक कैमरा शहर के नाम अभियान ने दिलाई सफलता
जिले में संपत्ति संबंधी अपराधो में रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के द्वारा लगातार सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किए जा रहे है।
दिनाक 23.11.23 को कुरावर निवासी राजेश गुप्ता पिता कैलाश चंद्र ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 23/11/23 को मेरी गल्ला दुकान से करीब 11:40 बजे दुकान के अंदर तखत पर रखी नीले रंग की गल्ला पेटी जिसमे 63,211 रुपए रखें थे, जिससे कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर भाग गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 546/23 कायम किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा , (रापुसे) के निर्देशन में और एसओडीपी श्री उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी 01.राजू उर्फ राजकुमार राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी कुरावर, 02.प्रमोद कराड़े उम्र 28 वर्ष निवासी कुरावर, 03.बाल अपचारी परिवर्तित नाम सुनील को कोटरा बिहार में हाजी अली की दरगाह एवम 04. रामकेश को देवनारायण मंदिर काकरिया पास से 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर 36,900 रुपए एवम घटना में उपयोग की गई सफेद रंग की पल्सर एवम हीरो स्पलेंडर गाड़ी मशरूका कीमत 2,60,900/– से जप्त किया गया। अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मेहताब सिंह ठाकुर उनि अरविंद राजपूत, प्रआर 461 मनोज परिहार, आर.1031 संदीप, आर.937 विश्वास , आर 119 राहुल , आर 61 राजेंद्र , प्रआर चालक राजेश यादव एवम साइबर सेल से प्रआर शशांक , कुलदीप की सरहानीय भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आर संदीप, विश्वास एवम राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Bharatnewstv_1
Author: Bharatnewstv_1

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Live Cricket score

Gold Silver Price