सीबीआई मुख्यालय से निकले केजरीवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में रविवार को करीब 10 घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए। सीबीआई मुख्यालय से बाहर आने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वो हमें खत्म करना चाहते हैं। जांच एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने कई आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। वहीं भाजपा ने शराब घोटाले के विरोध में राजघाट के सामने धरना दिया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आबकारी नीति में आप सरकार के खिलाफ सीबीआई को कुछ नहीं मिला।