हमले में घायल युवक
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
वीवीआईपी एरिया खान मार्केट में रविवार रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद घायल युवक को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त आकाश (20) के रूप में हुई है। तुगलक रोड थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।